नई दिल्ली/भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने अपने संगठनात्मक ढांचे को और सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। लंबे समय से प्रतीक्षित पदोन्नति प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए SAIL ने देशभर की अपनी इकाइयों से 15 अधिकारियों को Chief General Manager (CGM – E8) से प्रमोट कर Executive Director (ED – E9) बनाया है।
यह फैसला मंगलवार को कॉरपोरेट ऑफिस में हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद लिया गया। सुबह से दोपहर तक चली इंटरव्यू प्रक्रिया के बाद शाम को प्रमोशन सूची को अंतिम रूप दिया गया। इस प्रक्रिया में SAIL की प्रमुख इकाइयों — भिलाई स्टील प्लांट (BSP), बोकारो स्टील प्लांट (BSL), राउरकेला स्टील प्लांट (RSP), दुर्गापुर स्टील प्लांट (DSP), इस्को स्टील प्लांट (ISP), कॉरपोरेट ऑफिस (CO) और Mines विभाग — से कुल 16 अधिकारी शामिल हुए थे।
भिलाई स्टील प्लांट (BSP) से अनुप कुमार दत्ता और श्री राजीव पांडे को Executive Director के रूप में प्रमोशन मिला है।
अनुप कुमार दत्ता को बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में Operations का नेतृत्व सौंपा गया है।
राजीव पांडे को कॉरपोरेट ऑफिस में Human Resources (HR) की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी तरह बोकारो स्टील प्लांट (BSL) से बी. बी. करूणामय और विपिन कुमार सिंह को भी Executive Director पद पर पदोन्नत किया गया है। यह निर्णय SAIL के आंतरिक नेतृत्व को नई दिशा देने के साथ-साथ आने वाले वर्षों में उत्पादन, दक्षता और प्रबंधन रणनीतियों को भी नई ऊंचाई देने की उम्मीद जगाता है।
इस अवसर पर Steel Executives Federation of India (SEFI) के चेयरमैन और BSP ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, SEFI उपाध्यक्ष एवं BSL OA महासचिव अजय कुमार पांडेय, BSL OA अध्यक्ष ए.के. सिंह, BSP OA महासचिव अंकुर मिश्र, तथा कोषाध्यक्ष सौभाग्य रंजन साहू ने सभी पदोन्नत अधिकारियों को हार्दिक बधाई दी।
उन्होंने कहा,
“यह नियुक्तियां SAIL के भविष्य की दिशा तय करने में मील का पत्थर साबित होंगी। संगठन में नई ऊर्जा, नई सोच और टीमवर्क की भावना को और बल मिलेगा।”
इस बड़े कदम से SAIL ने स्पष्ट संकेत दिया है कि कंपनी अपनी प्रमुख इकाइयों और परियोजनाओं — जैसे रेल मिल, कोक ओवन, सिंटरिंग प्लांट, प्लेट मिल, SMS-2, पावर फैसिलिटी और रावघाट प्रोजेक्ट्स — पर फोकस बनाए रखते हुए नेतृत्व स्तर पर मजबूती की दिशा में अग्रसर है।




