Sunday, January 18, 2026

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के दिन साहू समाज ने चलाया जागरूकता अभियान

भिलाई। क्षेत्रीय साहू मित्र सभा खुर्सीपार भिलाई ने मनाया छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस एवं चुनाव जागरूकता अभियान।इस अवसर में सर्व प्रथम छत्तीसगढ़ महतारी एवं भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना कर मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खिलावन साहू पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ, अध्यक्षता इकाई के अध्यक्ष परदेशी राम साहू ने किया। इस अवसर में मुख्य अतिथि ने समाज के लोगों छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर बधाई देते हुए अपने मातृभाषा का प्रचार प्रसार कर, राजभाषा में ही अपन बात चीत करने को कहा।

अध्यक्ष परदेशी राम साहू ने संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य के सही जानकारी कराना समाज के मुखिया का नैतिक जिम्मेदारी होती है, साथ ही अपने मातृभाषा का ज्ञान एवं उनके उपयोगिता को देखते हुए अधिक से अधिक विचार विमर्श एवं संप्रेषण का माध्यम बनाया जाए। सचिव कृष्ण कुमार सोनबोईर ने वर्तमान में चल रहे सरकार के महती योजना फार्म एस आई आर में समाज के लोगों के साथ ही साथ अपने अपने जान पहचान में जन जागरुकता अभियान चलाने को कहा एवं हमारे वार्ड या बुथ लेबल के बीच एल ओ को सहयोग कर उनसे उचित व्यवहार करने को कहा।

इस अवसर में विशेष अतिथि माननीय मुन्ना लाल साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ, चंद्रभूषण साहू जी पूर्व तहसील अध्यक्ष भिलाई 3 चरोदा, सेवा राम साहू पूर्व उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ भिलाई नगर, मनोज कुमार साहू पूर्व कार्यालय सचिव जिला साहू संघ दुर्ग रहे। क्षेत्रीय साहू मित्र सभा खुर्सीपार भिलाई के सम्मानित उपाध्यक्ष खेमलता साहू, अन्नपूर्णा साहू, संगठन सचिव धनेश्वरी साहू, उमेश कुमार साहू, तहसील प्रतिनिधि चुलेशवर प्रसाद साहू, कोषाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, महेन्द्र कुमार सोनवानी, वार्ड प्रभारी चुरामन साहू, संगठन सचिव कुंज लाल साहू, वार्ड प्रभारी अंजोरी साहू, मोहित साहू पूर्व कोषाध्यक्ष विजय कुमार साहू, संरक्षक बलीराम साहू, सलाहकार निरंजन लाल साहू उपसंयोजिका लीला साहू ,सुकवारो साहू,लोमिन साहू,जनक साहू आदि उपस्थित हुए। संचालन कृष्ण कुमार सोनबोईर सचिव ने एवं आभार व्यक्त महिला उपाध्यक्ष खेमलता साहू ने किया।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें