Saturday, January 17, 2026

BLO से मारपीट करने वाली महिला पर FIR, सरकारी कार्य में बाधा का गंभीर आरोप..

रायपुर। मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान बीएलओ के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट का मामला अब औपचारिक शिकायत के बाद गंभीर रूप ले चुका है। खम्हारडीह थाना क्षेत्र में निवासी वंदना सोनी (54), जो विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 50 की बीएलओ और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं, ने आरोपी महिला के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत के अनुसार, वंदना सोनी अपने सहयोगियों—मितानिन ईश्वरी तिवारी और आंगनबाड़ी सहायिका रामेश्वरी देवांगन—के साथ SIR संबंधित कार्य कर रही थीं। इसी दौरान मोबाइल नंबर 94252-86791 वाली एक महिला मौके पर पहुँची और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए गाली-गलौज करने लगी। आरोप है कि महिला ने वंदना सोनी, उनके पति और बेटे से हाथापाई की और मुक्के मारे।

वंदना ने बताया कि आरोपी महिला ने पास में रखी रेत उठाकर उन पर फेंकी और उनके बेटे के साथ भी मारपीट की। आसपास उपस्थित मोहल्लेवासियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत कराया।

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें