रायपुर। राजधानी में ATM ठगों ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। आमानाका थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग से कार्ड बदलकर 1 लाख 9 हजार रुपए उड़ाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। टाटीबंध हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी राजा राम वोहरा इस ठगी का शिकार बने।
कैसे हुआ पूरा मामला?
13 नवंबर दोपहर 11:30 बजे, राजा राम वोहरा राधा कृष्ण मंदिर के पास स्थित ATM बूथ में 5000 रुपए निकालने गए थे। इसी दौरान एक अज्ञात युवक एटीएम के अंदर आया और उनसे किसी बहाने बातचीत करने लगा। बुजुर्ग के ध्यान बंटते ही ठग ने पलक झपकते ही उनका कार्ड बदल दिया और हूबहू वैसा ही दिखने वाला दूसरा कार्ड उन्हें पकड़ा दिया।
बुजुर्ग को इसका एहसास तक न हुआ।
ठगी का खुलासा कैसे हुआ?
अगले दिन सुबह राजा राम वोहरा के मोबाइल पर एक के बाद एक कई ट्रांजेक्शन के अलर्ट आने लगे। खाते से 1 लाख 9 हजार रुपये निकल चुके थे। तभी उन्हें समझ में आया कि उनके साथ बड़ी ठगी हुई है।
पुलिस की कार्रवाई
शिकायत पर आमानाका पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
– ATM बूथ के CCTV फुटेज की जांच
– ठगी में इस्तेमाल पैटर्न का विश्लेषण
– पहले की वारदातों से लिंक तलाशने की कोशिश
पुलिस को आशंका है कि यह कोई सक्रिय ATM ठग गैंग है जो शहर में बुजुर्ग और अकेले ATM उपयोगकर्ताओं को निशाना बना रहा है।
बढ़ता सवाल — सुरक्षा पर किसकी जवाबदेही?
लगातार हो रही ऐसी वारदातें बैंक सुरक्षा और ATM मॉनिटरिंग सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।
क्या शहर में ATM बूथ सिर्फ ठगों की आसान कमाई का अड्डा बनते जा रहे हैं?
