Thursday, January 15, 2026

रायगढ़ का वैदिक स्कूल में जबरन फाइन और मोबाइल ज़ब्ती अभिभावकों ने DEO से तत्काल कार्रवाई की मांग की

रायगढ़। रायगढ़ के वैदिक इंटरनेशनल स्कूल में क्लास 11 के छात्रों से जबरन फाइन वसूली और मोबाइल ज़ब्त करने का एक गंभीर मामला सामने आया है। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल ने बिना किसी लिखित सूचना या नियम के अचानक फाइन लागू कर दिया और फोन लौटाने के लिए 2,000 से 5,000 रुपये तक की राशि मांगी जा रही है। इसी मामले को लेकर अभिभावकों ने मिलकर जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ को एक संयुक्त शिकायत पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने तुरंत हस्तक्षेप और विस्तृत जांच की मांग की है।

शिकायत के अनुसार, 14 नवंबर को चिल्ड्रन्स डे के दिन जब कुछ छात्र मोबाइल फोन लेकर स्कूल पहुंचे, तो स्कूल प्रबंधन ने सभी मोबाइल ज़ब्त कर लिए। इसके बाद प्रत्येक फोन लौटाने के लिए 2,000 रुपये का फाइन मांगा गया—वह भी बिना किसी रसीद के। अभिभावकों का कहना है कि फाइन का यह नियम अचानक लागू किया गया था, न कोई लिखित नोटिस, न ही किसी डायरी या सर्कुलर में इसका ज़िक्र। अभिभावकों का आरोप है कि बाद में स्कूल ने एक बैनर लगाया, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लाने पर 5,000 रुपये फाइन लिखा था। लेकिन यह बैनर दो–तीन दिनों के अंदर ही हटा दिया गया।

सबसे गंभीर आरोप यह है कि अगर अभिभावक 2,000 रुपये बिना रसीद के देते हैं तो मोबाइल वापस कर दिया जाता है, लेकिन यदि वे आधिकारिक रसीद मांगते हैं—तो उनसे 5,000 रुपये मांगे जाते हैं। कई अभिभावक पैसे दे भी चुके हैं, लेकिन किसी को रसीद नहीं मिली। मोबाइल लंबे समय तक ज़ब्त रहने से छात्र ऑनलाइन पढ़ाई और डिजिटल असाइनमेंट नहीं कर पा रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि बच्चों में मानसिक तनाव बढ़ रहा है और पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। अभिभावकों ने DEO से मांग की है कि सभी ज़ब्त मोबाइल तुरंत लौटाए जाएँ। बिना रसीद वसूले गए पैसे वापस कराए जाएँ। फाइन वसूली और प्रशासनिक गड़बड़ी की आधिकारिक जांच हो। भविष्य में ऐसे नियम लिखित आदेश के बिना लागू न किए जाएँ। शिकायत उठाने पर बच्चों या अभिभावकों पर किसी तरह का दबाव न बनाया जाए। अभिभावकों ने इसे गंभीर आर्थिक, शैक्षणिक और मानसिक नुकसान बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। अब जिला शिक्षा विभाग इस मामले पर क्या कदम उठाता है, यह देखना अहम होगा।

हरी शंकर अभिभावक

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें