दुर्ग/भिलाई।
पुरानी भिलाई थाना पुलिस ने औद्योगिक गोदामों में बढ़ती चोरी पर नकेल कसते हुए कॉपर वायर चोरी करने वाले शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया, जबकि एक आपराधिक प्रवृत्ति का बालक भी इस गैंग में शामिल पाया गया है।
हर्ष इंडस्ट्रीज अकलोरडीह से पार किए थे कॉपर वायर
21 नवंबर 2025 को दर्ज प्रकरण के मुताबिक, हर्ष इंडस्ट्रीज, अकलोरडीह के गोदाम से लगातार कॉपर वायर कम होने की शिकायत सामने आई थी।
कंपनी द्वारा सीसीटीवी फुटेज जांचने पर पता चला कि 09 नवंबर से 14 नवंबर के बीच कुछ अज्ञात लोग गोदाम में घुसकर भारी मात्रा में तांबे के तार चोरी कर रहे थे।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुरानी भिलाई में
धारा 331(4), 305(A) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस की टीम ने किया गिरोह का पीछा – मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। चोरी के बाद फरार आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी में शामिल आरोपी इलाके में सक्रिय हैं।
टीम ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को पकड़ा और पूछताछ में उन्होंने अपराध करना स्वीकार कर लिया।
52 किलो कॉपर वायर जब्त – लाखों रुपए का माल बरामद
आरोपियों के कब्जे से कुल 52 किलो कॉपर वायर बरामद किया गया। पुलिस ने पूरे माल को जब्त करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ विधिवत कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपी
- डी. वेंकटेश, उम्र 24 वर्ष, निवासी – जोन 1 सेक्टर 11, थाना छावनी
- डी. विवेक, उम्र 23 वर्ष, निवासी – सुभाष नगर, नंदिनी रोड, छावनी
- के. शांता राव, उम्र 25 वर्ष, निवासी – देना बैंक के पीछे, छावनी
- रवि विश्वकर्मा, उम्र 21 वर्ष, निवासी – गौतम नगर, खुर्सीपार
- एक आपराधिक बालक




