Thursday, January 15, 2026

क्षेत्रीय मुख्यालय में विद्युतकर्मियों ने ली राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ

दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्यालय परिसर में लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के अवसर पर शपथ ली गई। इस अवसर पर दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता संजय खंडेलवाल द्वारा विद्युत कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलाई गई।

पॉवर कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वंय को समर्पित कर देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने एवं अपने देश की एकता की भावना लेकर सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो को आत्मसात कर अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) वाय कोसरिया, कार्यपालन अभियंता द्वय अनसुईया ठाकुर एवं दुर्गेश नंदिनी देवांगन, वरिष्ठ कल्याण अधिकारी डी.के.डुम्भरे एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संतोष साहू सहित मुख्यालय परिसर स्थित समस्त कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें