दुर्ग । दुर्ग शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष धीरज बाकलीवाल ने कल दुर्ग में पुलिस द्वारा की गई लाठी चार्ज की निंदा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की वादा खिलाफ भाजपा सरकार द्वारा जमीन गाइडलाइन की दरों में 100 से 500% की वृद्धि करने लगातार 5 दिनों से आंदोलन कर रहे जमीन कारोबारी किसानों और आम नागरिक पर लाठी चार्ज करना , भाजपा सरकार की क्रूरता और दमनकारी ,तानाशाही नीति को दिखाता है । 5 दिन में आंदोलन करियों के पास न तो कोई भाजपा का विधायक मंत्री आया न ही किसी भाजपा नेता नेता ने उनकी तकलीफ को समझा ।
रजिस्ट्री दरों में वृद्धि कर आज की भाजपा सरकार ने गरीब और मध्यम वर्ग की परिवार के खुद का मकान बनाने के सपने को तोड़ दिया है । और जो किसान आम आदमी अपने भविष्य के लिए शादी विवाह के लिए जो जमीन लेकर रखे हैं रजिस्ट्री की दलों में बढ़ोतरी के बाद उनकी जमीन को लेने वाले नहीं मिलेंगे , दुर्ग का ही उदाहरण है जिस उरला क्षेत्र में 300/400 में गरीब आम आदमी प्लॉट लेकर घर बना लेता था उसकी रजिस्ट्री खर्च 30/40 हजार आता था ।
अब वहां 1000 फीट की कीमत तो 300 रु में 3 लाख है तो 2200 रु फिट के हिसाब से रजिस्ट्री शुल्क 2 से 2.5 लाख यानी प्लॉट 3 लाख रजिस्ट्री 2 लाख ऐसे में आम आदमी का घर बनाने सपना भाजपा सरकार ने तोड़ दिया है । कांग्रेस अध्यक्ष धीरज बाकलीवाल ने कहा कि कांग्रेस भाजपा की जन विरोधी नीतियों का विरोध करते रहेगी और सड़क से लेकर संसद तक इस काले कानून का विरोध करेगी जब तक प्रदेश की भाजपा सरकार और वित्त मंत्री ओ पी चौधरी इस काले कानून को वापस न ले ले ।




