भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र एवं इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ वेल्डर्स (आई.आई.डब्ल्यू.), भिलाई शाखा के संयुक्त तत्वावधान में भिलाई इस्पात संयंत्र के मार्स-3 विभाग में संविदा कर्मियों के मध्य संयंत्र स्तरीय “वेल्डिंग प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। इस वर्ष आयोजित प्रतियोगिता में कुल 173 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 17 अक्टूबर 2025 को कार्यपालक निदेशक (संकार्य) राकेश कुमार के मुख्य आतिथ्य में किया गया, जहाँ उन्होंने विजेता संविदा कर्मियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता दो श्रेणियों जीएमएडब्ल्यू और एसएमएडब्ल्यू में आयोजित की गई थी, जिसमें क्रमशः राजेश यादव व अरुण कुमार चौधरी विजेता रहे। इस प्रतियोगिता को जीतने के साथ विजेताओ ने आगामी 14-15 नवम्बर 2025 को कोच्ची में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय वेल्डिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अहर्ता प्राप्त की। कार्यपालक निदेशक (संकार्य) राकेश कुमार ने विजेताओं को बधाई दी और मानव संसाधन में निवेश एवं कौशल विकास के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि “सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण वेल्डिंग उपकरणों की विश्वसनीयता उत्पादन क्षमता को और सुदृढ़ बनाती है। प्रत्येक संसाधन का उपयोग निर्धारित मानकों के अनुरूप किया जाना चाहिए तथा सुरक्षा हेतु प्रत्येक पीपीई का शत-प्रतिशत पालन आवश्यक है।” उन्होंने प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित वेल्डिंग कार्यों का अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त की और श्रमिकों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम की रूपरेखा मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिकी) एवं अध्यक्ष, आई.आई.डब्ल्यू. भिलाई प्रमोद कुमार द्वारा प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (स्टील मेल्टिंग शॉप–2) एस.के. घोषाल, मुख्य महाप्रबंधक (शॉप्स हरीश सचदेव, महाप्रबंधक (मार्स) एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन-बीएसपी के अध्यक्ष एन.के. बन्छोर सहित संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी, संविदाकर्मी तथा आई.आई.डब्ल्यू., भिलाई शाखा के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक (एलडीसीपी, आरएमपी 2 व 3) वीरेंद्र ओगले द्वारा तथा महाप्रबंधक (मार्स) एवं मानद सचिव, आई.आई.डब्ल्यू.,भिलाई राजेश अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।