सोनपुरी गोदग्राम में 15 दिसंबर को प्लेसमेंट कैंप, विभिन्न कंपनियों में 143 पदों पर भर्ती

(यतेंद्र जीत सिंह “छोटू”)खैरागढ़ : उप संचालक, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र (मॉडल कैरियर सेंटर) राजनांदगांव द्वारा माननीय राज्यपाल के गोदग्राम सोनपुरी, विकासखंड खैरागढ़ में 15 दिसंबर 2025, सोमवार को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।। इस कैंप में तीन प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा कुल 143 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।।

आरोग्य हर्बल मैनेजमेंट दुर्ग द्वारा ऑफिस असिस्टेंट के 4, सेल्स एग्जीक्यूटिव के 28 और सेल्स वर्कर के 18 पदों पर भर्ती प्रस्तावित है।। इन पदों के लिए 18 से 45 वर्ष आयु तथा बारहवीं, स्नातक या समकक्ष शैक्षणिक योग्यता आवश्यक है। वेतनमान 10,000 से 18,000 रुपये तक निर्धारित है।।

सनसूर श्रुष्टि इंडिया प्राइवेट लिमिटेड राजनांदगांव द्वारा सेल्स मैनेजर के 33 पदों और बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर के 10 पदों पर चयन किया जाएगा।। इन पदों पर 18 से 45 वर्ष आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। वेतनमान 7,500 से 45,000 रुपये तक रखा गया है।।

एस आई एस एस प्राइवेट लिमिटेड दुर्ग द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 36 और सिक्योरिटी सुपरवाइजर (केवल पुरुष) के 14 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों के लिए 22 से 50 वर्ष आयु तथा दसवीं/ बारहवीं या स्नातक योग्यता अनिवार्य है।। वेतनमान 12,000 से 17,000 रुपये निर्धारित है।।

प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो और रोजगार पंजीयन कार्ड साथ लाना आवश्यक है।। चयनित अभ्यर्थियों की पदस्थापना दुर्ग, राजनांदगांव सहित संबंधित कार्यस्थलों में की जाएगी।।
अधिकारी ने बताया कि आवेदकों को निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होना होगा तथा इस संबंध में किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा।।

Exit mobile version