सरकारी शराब दुकान में कार्यरत कर्मचारियों का वेतन, पेनाल्टी के लिए काटना गलत, कम्पनी पूरा वेतन दे
रायपुर। रायपुर जिला के सरकारी शराब दुकान में कार्यरत कर्मचारियों का वेतन काटने का विरोध करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा सरकारी शराब दुकान में कार्यरत कर्मचारियों की वेतन काटना गलत है बीआईएस कर्मचरियों को तत्काल पूरा वेतन का भुगतान करे। सरकारी दुकानों में कोई ब्रांड की शराब 6 महीना से रखी है कोई मदिरा प्रेमी उसे खरीद नही रहा है तो शराब दुकान के सुपरवाइजर, सेल्समेन मल्टी वर्कर कर्मचारी कैसे दोषी? ब्रांड नही बिकने से रखी रखी खराब हो गई तो उसकी भरपाई कर्मचारी क्यो करे? सीएसएमएसीएल और प्लेसमेंट एजेंसी बीआईएस के बीच हुए करार के लिए कर्मचारी कैसे जिम्मेदार? बीआईएस पर 80 लाख की पेनाल्टी लगाई गई है उसकी भरपाई प्लेसमेंट एजेंसी करे। कर्मचारियों के वेतन काटकर अन्याय न करे।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा भाजपा सरकार शराब कम्पनियों से मोटी रकम कमीशन बतौर लेकर उनकी ब्रांड को जबरदस्ती मदिरा प्रेमियों पर थोपना बंद करे। मदिरा प्रेमी अपनी पसंद की शराब खरीदी करेंगे सरकार की पसंद को लेने बाध्य नही है। जिस प्रकार से लगातार खराब ब्रांड, मिलावटी शराब की शिकायत आ रही है शराब के कारण लोगों की स्वास्थ्य खराब हो रही है इससे साफ है भाजपा सरकार कमीशन के लिए लोगो के जीवन से खिलवाड कर रही है अब कोई ब्रांड नही बिक रहा है तो कर्मचारियों पर ठीकरा फोड़ा जा रहा है। बीआईएस कम्पनी तत्काल कर्मचारियों का पूरा भुगतान करे।
