Thursday, January 15, 2026

निधन: श्रीमती उर्मिला देवी मिश्रा


दुर्ग। दयानगर निवासी श्रीमती उर्मिला देवी मिश्रा ( 81 वर्ष ) का निधन 10 दिसंबर को हो गया। अंतिम यात्रा 11 दिसंबर को 11.00 बजे रिसाली मुक्तिधाम के लिए निवास स्थान 613/54, सड़क 21 सी, दयानगर से निकलेगी। वे रामनाथ मिश्रा की धर्मपत्नी, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, सत्य प्रकाश मिश्रा और शशि त्रिपाठी की माता, लता मिश्रा एवम् लोकमणि त्रिपाठी की सास थीं।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें