भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रेम निरंजन योगासन खेल संघ एवं योग लंगर समिति भिलाई के तत्वाधान में परमहंस स्वामी सत्यानंद जी की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का सफल आयोजन इस्पात नगरी भिलाई में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में प्रदेशभर से विभिन्न आयु वर्ग के लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी योग प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में टीम चैंपियनशिप का खिताब दुर्ग जिले ने अपने नाम किया, जबकि राजनांदगांव जिला उपविजेता रहा एवं सक्ती जिले को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
विभिन्न आयु वर्गों में विजेता प्रतिभागी
बालक वर्ग (5 से 9 वर्ष – आर्टिस्टिक योग):
प्रथम – तनय, श्रेयांश
द्वितीय – तनिष्क, रविकांत
तृतीय – दिलेश्वर, गुरवेंद्र
बालक वर्ग (9 से 14 वर्ष):
प्रथम – शिवांश, केतन
द्वितीय – नितेश, अविनाश
तृतीय – रामेश्वरम, सुबोध
बालिका वर्ग:
प्रथम – अंतरा, निशिका
द्वितीय – कुलदीपिका, दीक्षका
तृतीय – याचना, सैनी
बालिका वर्ग (14 से 19 वर्ष):
प्रथम – आयुष, प्रियांशी
द्वितीय – हर्षिता, नयना
बालिका वर्ग (19 से 28 वर्ष):
प्रथम – प्रियंका, रामिशा
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने ट्रेडिशनल योगासन, आर्टिस्टिक योगा (सिंगल व पेयर) तथा रिदमिक योगा जैसे विभिन्न इवेंट्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

योग के प्रति जागरूकता का मंच
राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का उद्देश्य योग के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना, स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं हेतु खिलाड़ियों का चयन करना रहा।
समापन अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम रिसाली के सभापति केशव बंछोर ने की। मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र बंछोर ने योग के माध्यम से स्वास्थ्य एवं कल्याण के प्रति प्रतिभागियों की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि योग जीवन को संतुलित और अनुशासित बनाता है। वहीं अध्यक्षीय उद्बोधन में केशव बंछोर ने कहा कि योग न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक एवं नैतिक विकास का भी सशक्त माध्यम है। समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रितु रेखी, भारती साहू, अशोक सेन, बालाराम निषाद, आनंद सिंह, दामिनी साहू, रीना पटेल, वीना सिंह, मोनिका पांडे, धीरेन्द्र वर्मा सहित अधिकारी, प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




