Thursday, January 15, 2026

जीवन से गहरा रिश्ता है इत्र, मित्र, चरित्र और चित्र – तोरण शर्मा

निकुम/ श्री सिद्ध पीठ दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर प्रांगण बाजार चौक निकुम में राधा रमण महिला मंडली निकुम की 51महिलाओं द्वारा व ग्रामीणों के सहयोग से श्री मद भागवत महापुराण कर रहे कांकेर से पहुंचे वाचक पंडित तोरण शर्मा ने कहा कि इत्र कपड़ों में सुगंध पैदा करता है, मित्र जीवन में सुगंध पैदा करता है, चरित्र जीवन को महापुरुषों की तरह महान बनाता है और महान चरित्र वालों का चित्र हर हृदय पर अंकित होता है। जीवन में इत्र की सुगंध से अधिक महत्व चरित्र की सुगंध का होना चाहिए। जब चरित्र की सुगंध जीवन में होती है, तो जीवन में राम की मर्यादा, महावीर की अहिंसा, बुद्ध की करुणा और नारायण श्रीकृष्ण की कर्म योगिता लेकर व्यक्ति जीता है।महाराज ने जीवन के सार और मोक्ष के मार्ग पर प्रकाश डाला। कथा में शर्मा जी ने कहा सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान और भक्त के बीच केवल भाव का संबंध होता है।

उन्होंने कहा कि सुदामा की गरीबी उनके भक्ति मार्ग में कभी बाधा नहीं बनी। सच्ची मित्रता और निस्वार्थ प्रेम ही वह धागा है जिससे ईश्वर को बांधा जा सकता है, समाज में गिरते नैतिक मूल्यों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें सुदामा के संतोष और कृष्ण की उदारता से प्रेरणा लेनी चाहिए।कृष्ण-सुदामा मिलन के प्रसंग पर पंडाल ‘जय श्री कृष्णा’ के जयकारों से गूंज उठा। राजा परीक्षित के मोक्ष प्रसंग पर बोलते हुए शर्मा जी ने कहा कि मृत्यु एक अटल सत्य है, लेकिन यदि जीवन में भागवत रूपी ज्ञान का प्रकाश हो, तो जीव को भय नहीं रहता। 31 दिसम्बर को तुलसी वर्षा और गोधूलि बेला श्री मद भागवत की शोभा यात्रा घर घर आंगन में दिया जलाकर स्वागत होगा राधा रमण महिला मंडली समिति निकुम अध्यक्ष लुमेश्वरी बेलचंदन व उपाध्यक्ष सुनीता बेलचंदन ने बताया कि 1जनवरी गुरुवार

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें