पंचशील पंजाबी एसोसिएशन, भिलाई द्वारा दिवाली मिलन समारोह, पंजाबी पैलेस के प्रांगण में म्यूजिकल हाउसि के साथ मनाया गया

भिलाई – दुर्ग। इस अवसर पर अध्यक्ष कैलाश मल्होत्रा ने सभा के सदस्यों का परिवार सहित स्वागत अभिनंदन किया और दीवाली हार्दिक शुभकामनाएँ पेश करते हुए मंगल कामना की। मुख्य संजोयक अजय भसीन ने सभा को दिवाली की शुभकामनाएँ देतें हुए बताया कि किस तरह समाज के वरिष्ट सदस्यों ने अपना कीमती समय देते हुय एक लंबा और कठिन रास्ता तय किया। उनके अर्थक प्रयासों से आज समाज का भवन निर्माण हो पाया और भिलाई – दुर्ग में एक पहचान बन पाई है। उनका सम्मान करते हुए नमन किया।

अजय भसीन ने सभी उपस्थित परिवारों से निवेदन किया कि सभा में और परिवारों को जोड़नें का काम करें। विशेष तौर पर युवा पीढ़ी को जागरूक और सामाजिक परंपराओं से परिचित करवाना चाहिए। एक समृद्ध समाज से समृद्ध देश का निर्माण होता है । इस दिशा में आग्रह किया कि हर परिवार ये संकल्प ले कि हम ज़्यादा से ज़्यादा स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें और देश को जल्द आत्मनिर्भर बनाये।

पंचशील पंजाबी एसोसिएशन द्वारा स्वर्ग रथ की सुविधा का सफ़ल संचाल करने के लिए नई टीम का धन्यवाद किया। कैलाश मल्होत्रा ने सभा से जुड़े सात नए परिवारों का परिचय करवाया और कार्यकारिणी के हर सदस्य ने जो सहयोग दिया उसकी सहारना की। जितेंद्र उप्पल, सामान्य सचिव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Exit mobile version