भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के भिलाई इस्पात संयंत्र में दो नवपदोन्नत कार्यपालक निदेशकों ने 22 अक्टूबर 2025 को अपना पदभार ग्रहण किया। कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) के रूप में पी.के. सरकार तथा कार्यपालक निदेशक (खदान-सीएमएलओ) के रूप में भास्कर कमल ने भिलाई इस्पात संयंत्र में पदभार संभाला। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारियों ने इस्पात भवन स्थित उनके कार्यालयों में उनका स्वागत किया।
कार्यपालक निदेशक (खदान-सीएमएलओ) के रूप में पदभार ग्रहण करने पर मुख्य महाप्रबंधक (फ्लक्स) चिंतला श्रीकांत ने भास्कर कमल का स्वागत किया। इसी प्रकार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) के रूप में पदभार ग्रहण करने पर पी.के. सरकार का स्वागत मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएँ) अनुराग उपाध्याय, उमेश भारद्वाज तथा मानस कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (परियोजनाएँ) हरप्रीत सिंह, महाप्रबंधक (सम्पर्क प्रशासन एवं जनसंपर्क) अमूल्य प्रियदर्शी एवं राजीव कुमार, तथा सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन–एक्जिक्यूटिव सेल) ओ.पी. सागर भी उपस्थित थे।
कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) के रूप में पदभार ग्रहण करने से पूर्व प्रबीर कुमार सरकार सेल की सेलम इस्पात संयंत्र में कार्यपालक निदेशक (एसएसपी) के पद पर कार्यरत थे। 6 मई 1967 को जन्मे सरकार ने विद्युत अभियांत्रिकी में बी.टेक. की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने जुलाई 1989 में भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रबंधन प्रशिक्षु (तकनीकी) के रूप में अपने गौरवशाली करियर की शुरुआत की थी और 2012 तक लगभग 23 वर्षों तक संयंत्र में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया।

भिलाई में लंबे कार्यकाल के पश्चात उन्हें इस्को इस्पात संयंत्र, बर्नपुर (पश्चिम बंगाल) में पदस्थ किया गया। अपने 36 वर्षों के लंबे और विशिष्ट करियर में श्री सरकार ने सेल में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उन्हें जून 2008 में उन्हें सहायक महाप्रबंधक (मर्चेंट मिल) के रूप में पदोन्नति प्राप्त हुई, जून 2013 में उपमहाप्रबंधक (वायर रॉड मिल), सितंबर 2019 में मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत), तथा अगस्त 2022 में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएँ) के रूप में प्रोन्नति प्राप्त हुई। तत्पश्चात वे सेलम इस्पात संयंत्र में कार्यपालक निदेशक (एसएसपी) के पद पर प्रोन्नत हुए, जहाँ से वे अब भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) के रूप में अक्टूबर 2025 से नियुक्त हुए हैं। उनके तकनीकी अनुभव, नेतृत्व क्षमता और संयंत्र संचालन के गहन ज्ञान ने उन्हें संगठन के लिए एक अमूल्य संपदा के रूप में स्थापित किया है।
28 जून 1969 को जन्मे भास्कर कमल ने खदान अभियांत्रिकी में बी.टेक. की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने जुलाई 1992 में रॉ मटेरियल्स डिवीजनराव (आरएमडी) में प्रबंधन प्रशिक्षु (तकनीकी) के रूप में अपने पेशेवर जीवन की शुरुआत की थी। लगभग 29 वर्षों तक आरएमडी में विभिन्न पदों पर जिम्मेदारियाँ निभाने के पश्चात उन्होंने बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) तथा तत्पश्चात सीएमएलओ में अपनी सेवाएँ दीं।
अपने 33 वर्षों के समृद्ध करियर के दौरान कमल ने खदान एवं कच्चा माल प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है। उन्होंने संचालन योजना, लॉजिस्टिक्स एवं संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्हें जून 2010 में सहायक महाप्रबंधक (खदान), जून 2015 में उपमहाप्रबंधक (पी & डी) तथा जून 2021 में मुख्य महाप्रबंधक (खदान), बोकारो इस्पात संयंत्र में नियुक्त किया गया। अब अक्टूबर 2025 से वे भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यपालक निदेशक (खदान-सीएमएलओ) के रूप में अपनी नई भूमिका में योगदान दे रहे हैं।