Friday, January 16, 2026

NextGenGST – GST 2.0 की ऐतिहासिक सौगात का लाभ आम जनता को मिले..

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स सभी मल्टीनेशनल कंपनियों को लिखा पत्र

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महामंत्री अजय भसीन व भिलाई अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा के नेतृत्व में चेम्बर प्रतिनिधि मंडल की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में सदस्यों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के ऐतिहासिक निर्णय NextGenGST – GST 2.0 के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने कहा की NextGen 2.0 GST का यह निर्णय कर प्रणाली को और अधिक सरल, पारदर्शी एवं संतुलित बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इस कदम का लाभ एक एक जनता तक पहुँचे इस हेतु भिलाई चेम्बर ने सभी मल्टीनेशनल कंपनियों एक पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि जी एस टी के नए कर संशोधन के बाद नए घटे हुए रेट पर माल विक्रय करे ताकि आम जनता को इस संशोधन का लाभ मिल सके।

पत्राचार के पश्चात चार कंपनी द्वारा सहमति भी प्राप्त हो चुकी है। भिलाई चेम्बर के इस प्रयास पर कंपनी व बाजारों में व्यापारी जागरूक होंगे।जिसका लाभ आम जनता को प्राप्त होगा इसी उद्देश्य से व्यापारियों से यह भी अनुरोध करेगा कि पुराने व नए संशोधित मूल्य का अंतर व लाभ अपने ग्राहकों को बताये।

यह सुधार देश के 140 करोड़ नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ पहुँचाएगा और व्यापारियों व उद्योगपतियों, विशेषकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (MSMEs) के लिए राहतकारी साबित होगा।
विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प को पूरा करने में सहयोग करेगी।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना शंकर सचदेव ने दी।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें