(यतेंद्र जीत सिंह “छोटू”) खैरागढ़ : स्थानीय रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय एवं नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय खैरागढ़ के प्राचार्य डॉक्टर ओपी गुप्ता एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जितेंद्र साखरे के मार्गदर्शन एवं आई क्यू एसी के संयुक्त तत्वावधान में ‘राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस’ उत्साहपूर्वक मनाया गया।। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके उपभोक्ता अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना था।।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष मोनिका जत्ती ,अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष सतीश कुमार माहला,नवीन कन्या महाविद्यालय खैरागढ़ वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष शिखा जोशी, अतिथि व्याख्याता वासु साहू और जन भागीदारी अतिथि व्याख्याता हिरेंद्र ठाकुर उपस्थित रहे।। उनके साथ आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल (IQAC) की प्रमुख सृष्टि ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।।
इस अवसर पर वक्ताओं ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की बारीकियों पर प्रकाश डाला।। मोनिका जत्ती ने वाणिज्यिक परिप्रेक्ष्य से उपभोक्ताओं के साथ होने वाली धोखाधड़ी और उनसे बचाव के तरीकों के बारे में बताया।। वहीं सतीश कुमार माहला ने अर्थव्यवस्था में एक जागरूक उपभोक्ता की भूमिका और बाजार नियंत्रण पर अपने विचार साझा किए।। शिखा जोशी ने उपभोक्ता अधिनियम 2019 के मुख्य प्रावधानों को विस्तार से साझा किया ।। सृष्टि (IQAC Head) ने शैक्षणिक संस्थानों में इस तरह के आयोजनों की महत्ता पर जोर दिया ताकि युवा पीढ़ी भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बन सके।।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।। इस उपलक्ष्य में उपभोक्ता दिवस पर क्विज़ प्रतियोगिता भी रखी गई।। विद्यार्थियों ने क्विज प्रतियोगिता एवं उपभोक्ता दिवस के चर्चा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उपभोक्ता अधिकारों से संबंधित अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया।।




