राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 69वीं नेशनल अंडर-17 बॉयज एंड गर्ल्स बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। उद्घाटन समारोह से लेकर समापन कार्यक्रम तक अतिथियों की सूची विधिवत बनाई गई, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि स्टेडियम क्षेत्र की निर्वाचित महिला पार्षद का नाम पूरी सूची से बाहर रखा गया।
जबकि यही पार्षद वर्षों से दिग्विजय स्टेडियम के विकास, साफ-सफाई और खिलाड़ियों की सुविधाओं के लिए हर समय मैदान में खड़ी रहती हैं और विद्यार्थियों को अपने बच्चों की तरह सहयोग करती रही हैं। इसके बावजूद सरकारी आयोजन में उनका नाम अतिथि सूची से हटना यह साफ दर्शाता है कि उनके साथ अन्याय और उपेक्षा की गई है।
जनप्रतिनिधि होने के बावजूद इस तरह की अनदेखी न केवल महिला सम्मान पर सवाल खड़े करती है, बल्कि शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली को भी कटघरे में खड़ा करती है। मामले में शिक्षा अधिकारी से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव करना भी जरूरी नहीं समझा, जिससे विभाग की चुप्पी और संदेह को और गहरा कर रही है।
