बिजली बिल हॉफ योजना में 200 नहीं 400 यूनिट तक छूट दी जाये
रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना जनता को पसंद नहीं आया वाले बयान से भाजपा सरकार की मुफ्त बिजली देने की दावों की पोल खुल गई। भाजपा सरकार बिजली बिल हॉफ योजना को बंद करके मुफ्त बिजली का शिगूफा छोड़कर जोर जबरदस्ती सोलर पैनल लगाने दबाव बना रही थी, जिसकी सच्चाई सामने आ गई है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि जनता में बिजली बिल हॉफ योजना बंद होने से गहरी नाराजगी है। अनापशनाप बिजली बिल के चलते लोगों का घर का बजट बिगड़ गया है। सरकार अपने हठधर्मिता को छोड़कर जनहित में पूर्व की तरह ही 400 यूनिट बिजली बिल हाफ योजना में छूट दे। कोयला सेस हटने से कोयला के दामों में कमी हुई है, उसका लाभ जनता को मिले। बिजली कम्पनी द्वारा बढ़ाई गई 7.10 प्रतिशत फ्यूल पॉवर परचेज एडजस्टमेंट सरचार्ज को वापस ले।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार बिजली बिल योजना से मिलने वाली 400 यूनिट की छूट को छीनकर अब मात्र 200 यूनिट देकर खुद को जनहितैषी बात रही है, यह निर्णय 4 महीने लूट के बाद छूट की नौटंकी जनता को इससे कोई लाभ नहीं होगा। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि पूर्व की तरह ही 400 यूनिट छूट बिजली बिल हॉफ योजना में दिया जाए। 30 नवंबर तक 400 यूनिट की छूट प्रदान नहीं की जाएगी तो कांग्रेस दिसंबर में मुख्यमंत्री निवास घेराव कर सरकार को 400 यूनिट तक छूट देने मजबूर करेगी।




