Saturday, January 17, 2026

ब्रेकिंग क्राइम अलर्ट – ऑपरेशन विश्वास में उतई पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई

नौकरी के नाम पर 32 युवाओं से 33.50 लाख की ठगी — 3 आरोपी गिरफ्तार, नगदी–गाड़ियाँ–मोबाइल–दस्तावेज बरामद

दुर्ग/उतई। रेलवे में स्थायी नौकरी लगाने का सपना दिखाकर 32 बेरोजगार युवाओं से लाखों की ठगी करने वाले ठग गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। उतई थाना पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए इस संगठित ठगी रैकेट के तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

32 युवाओं से 33.50 लाख की ठगी — “रेलवे नौकरी” का झांसा

2022–23 के बीच आरोपी बिशेश्वर मारकंडे उर्फ बिसेसर, उसके साथी प्रमोद मारकंडे और हेमंत साहू ने रेलवे माल गोदाम, रसमड़ा में स्थायी नौकरी लगाने का झूठा वादा कर बेरोजगार युवाओं से 2.50 लाख प्रति उम्मीदवार के हिसाब से कुल ₹33,50,000 वसूल लिए।

आरोपी बिसेसर खुद को “रेलवे गोदाम का लीडर” बताकर युवाओं को विश्वास में लेता था और नौकरी 3 महीने में लगवाने की गारंटी देता था। पीड़ितों में से अधिकांश प्रार्थिया रीति देशलहरा के घर उमरपोटी में बुलाकर रुपये वसूले गए।

पैसे लेकर गायब — नौकरी नहीं, रुपये भी नहीं लौटाए

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि नौकरी लगवाने का दावा झूठा था और वसूली गई रकम—

  • घर खर्च
  • कमीशन
  • वाहन खरीद
  • मकान निर्माण

जैसे कामों में खर्च कर दी गई।

भारी मात्रा में सामान बरामद — गिरोह की कमाई का खुलासा

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने जप्त किया—

  • ₹2,22,000 नगद
  • 02 कारें
  • 01 इलेक्ट्रिक ओला स्कूटी
  • 04 मोबाइल फोन
  • बैंक पासबुक, ATM और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज

यह बरामदगी खुलासा करती है कि गिरोह ने युवाओं की खून-पसीने की कमाई को अपनी विलासिता में उड़ाया।

हेमंत साहू की भूमिका — रेलवे माल गोदाम श्रमिक संगठन का सचिव

जांच में सामने आया कि हेमंत साहू श्रमिक संगठन का सचिव था, जो बिसेसर के माध्यम से लाए गए युवाओं को नौकरी का झूठा आश्वासन देकर कमीशन की मोटी रकम वसूलता था।

तीनों आरोपी जेल भेजे गए — आगे और खुलासे संभव

दिनांक 21.11.2025 को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में कोर्ट में पेश किया गया।
अन्य संभावित पीड़ितों और कनेक्शनों की तलाश जारी है।


अपराध क्रमांक: 466/2025

धारा: 420, 120B, 34 भादवि

गिरफ्तार आरोपी

बिशेश्वर मारकंडे उर्फ बिसेसर (58 वर्ष) – निवासी चारभाठा ठेकुआ, थाना रानीतराई, दुर्ग
प्रमोद कुमार मारकंडे उर्फ राहुल (23 वर्ष) – निवासी चारभाठा ठेकुआ
हेमंत कुमार साहू (37 वर्ष) – निवासी सरोना चौक, आमानाका, रायपुर

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें