माओवादी 23नवंबर को मुठभेड़ की झूठी कहानी का करेंगे देशव्यापी प्रतिरोध, संगठन की केंद्रीय समिति ने किया ऐलान

छत्तीसगढ़। माओवादी की केंद्रीय समिति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कमांडर माड़वी हिड़मा, कमांडर राजू और अन्य सदस्यों की हाल ही में हुई मौत को फर्जी मुठभेड़ ठहराया है। और इसका विरोध किया है।

बयान में दावा किया गया कि पुलिस द्वारा दिखाए गए मुठभेड़ की कहानी झूठी है और हिड़मा सहित अन्य नेताओं को पहले पकड़कर बाद में उनकी हत्या की गई।

संगठन ने इसके विरोध में 23 नवंबर को देशव्यापी प्रतिरोध दिवस का ऐलान किया है।

Exit mobile version