राजनांदगांव। भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीब परिवारों को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत राजनांदगांव जिले में एलपीजी गैस कनेक्शन का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। यह योजना उन परिवारों के लिए है, जिनके घरों में पूर्व से कोई गैस कनेक्शन उपलब्ध नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को एक पीएम योजना वाला गैस चूल्हा, रेगुलेटर, पीएम सुरक्षा पाइप तथा दो एलपीजी गैस सिलेंडर पूर्णतः निःशुल्क प्रदान किए जा रहे हैं। योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी गरीब परिवारों को धुएं से मुक्त रसोई उपलब्ध कराना तथा महिलाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा करना है।
राजनांदगांव स्थित होम प्राइड इंडेन गैस वितरक (पता – जैन परिसर, लोहार पारा, राजनांदगांव) के संचालक नरेंद्र जैन ने बताया कि गैस कनेक्शन का वितरण उपभोक्ताओं से प्राप्त वचन-पत्र के आधार पर किया जा रहा है। इसके अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि संबंधित परिवार के पास पूर्व में कोई अन्य गैस कनेक्शन न हो, अलग एवं हवादार रसोईघर उपलब्ध हो तथा योजना की सभी शर्तों का पालन किया गया हो। निरीक्षण के दौरान दी गई जानकारी यदि मिथ्या पाई जाती है, तो संबंधित गैस कनेक्शन कंपनी द्वारा जप्त किया जा सकता है।
होम प्राइड इंडेन के प्रबंधक श्रेयांस ने जानकारी दी कि हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के कर-कमलों से उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि हितग्राहियों को अपने क्षेत्र के पार्षद, पटवारी, आर.आई., ग्राम सचिव अथवा सरपंच से पात्रता संबंधी प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत करना आवश्यक है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने, पर्यावरण संरक्षण तथा स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। इस योजना से क्षेत्र के हजारों परिवारों को सीधा लाभ मिल रहा है।




