भिलाई। स्वर्गीय विद्या रत्न भसीन स्मृति कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला मैच आईडीएफसी बैंक विरुद्ध ग्रामीण बैंक के मध्य खेला गया टॉस जीतकर ग्रामीण बैंक ने बैटिंग करने का निर्णय लिया ग्रामीण बैंक की तरफ से तन्मय ने 24 अनिल ने आठ ऋषि ने 18 रनों के बदौलत निर्धारित 8 ओवर में 73 रन का स्कोर खड़ा किया लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईडीएफसी की बैंक सारस्वत के आउट हिमांशु के 29 तनु की बदौलत निर्धारित आठ ओवरों में 64 रन ही बना पाई दूसरा मैच वर्ड 18 कांट्रैक्टर कॉलोनी एवं वार्ड 19 राजीव नगर के मध्य खेला गया।

वार्ड 18 कॉन्टैक्टर कॉलोनी ने टॉस जीतकर क्षेत्र आरक्षण करने का फैसला लिया वार्ड 19 राजीव नगर ने अभी के 30 मयंक के साथ मनदीप के 25 रनों की बदौलत निर्धारित 8 ओवर में 97 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड 18 कांट्रैक्टर कॉलोनी मैं सचिन के 11 अमन के 19 रनों की बदौलत केवल 55 रन ही बना पाई तीसरा मैच चेंबर ऑफ कॉमर्स वर्सेस ग्लोबस सॉफ्टवेयर के मध्य खेला गया टॉस जीतकर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने क्षेत्र आरक्षण करने का निर्णय लिया ग्लोबस की तरफ से शेखर ने 22 राज ने 14 रनों की बोतल निर्धारित 8 ओवर में 68 रन का स्कोर खड़ा किया जिससे चेंबर ऑफ कॉमर्स के ओपनर अजय ने 34 और बिट्टू ने 30 रनों की पार्टनरशिप से बिना विकेट खोए मैं जीत लिया मैच की अंपायर आशीष एवं शुभम एवं मैच रेफरी सरजीत सिंह काके कल का पहला मैच वार्ड 8 कृष्णा नगर एवं वार्ड 36 श्याम नगर के मध्य दूसरा मैच बंसल ब्रदर एवं नगर निगम के मध्य तीसरा मैच व्हाट पांच कोस नगर एवं वार्ड 13 पुरानी बस्ती कोहका के मध्य खेला जाएगा इसकी जानकारी आयोजन समिति के ललित मोहन ने दी।




