ग्वालियर। आईएनएच एवं हरिभूमि समाचार पत्र समूह के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के पूज्य पिताश्री स्वर्गीय कीर्ति नारायण द्विवेदी का अंतिम संस्कार बुधवार को ग्वालियर के लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में गहन श्रद्धा, सम्मान और भावनाओं से भरे वातावरण में संपन्न हुआ।
मुक्तिधाम में हर ओर शोक और सम्मान का सन्नाटा पसरा था। परिवारजनों के नम होते नयन और उपस्थित जनों की मौन उपस्थिति के बीच, बड़े पुत्र डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने परंपरा का निर्वहन करते हुए कांपते हाथों से पिताश्री को मुखाग्नि दी। अंतिम विदाई का वह क्षण ऐसा था, जिसने हर किसी को गहरी भावनाओं में डुबो दिया।
अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
स्वर्गीय द्विवेदी के सिंधी कॉलोनी स्थित निवास से सुबह अंतिम यात्रा शुरू हुई।
घर के बाहर शोक संवेदनाएँ व्यक्त करने वालों का तांता लगातार लगा रहा।
सबसे पहले पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में—
राज्यसभा सांसद अशोक सिंह,
भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौर,
कई गणमान्य नागरिक एवं वरिष्ठजन
शामिल रहे।
मुक्तिधाम में भावुक वातावरण
जैसे ही अंतिम यात्रा लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम पहुंची, पूरा माहौल भावुक हो उठा।
अंतिम संस्कार में विशेष रूप से उपस्थित रहे—
मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर
भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौड़
राज्यसभा सांसद अशोक सिंह
नगर परिषद अध्यक्ष भूपेंद्र द्विवेदी
पत्रकारिता जगत के वरिष्ठजन
समाज के अनेक प्रतिष्ठित लोग
सभी ने नम आंखों से स्वर्गीय द्विवेदी को अंतिम विदाई दी।
निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर
सादा जीवन, सहज स्वभाव और समाज व पत्रकारिता के प्रति समर्पण—
स्वर्गीय कीर्ति नारायण द्विवेदी की यही पहचान रही।
उनके देहांत से मीडिया जगत, साहित्य और सामाजिक क्षेत्र में गहरी शोक लहर व्याप्त है।
खबर आलोक परिवार की ओर से श्रद्धांजलि
खबर आलोक परिवार स्वर्गीय कीर्ति नारायण द्विवेदी जी के चरणों में
श्रद्धासुमन अर्पित करता है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और
परिवार को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान हो।
ॐ शांति।




