जीवनदान महाकुंभ में शामिल हुए लक्ष्मी पति राजू

भिलाई। माँ तुलजा भवानी मंदिर सेक्टर 07 में जगद्गुरु श्रीमद रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य जी की परम पावन प्रेरणा से आयोजित जीवनदान महाकुंभ 2026 के पावन अवसर पर आयोजित इस महान रक्तदान महोत्सव में मुख्य अतिथि एमआईसी मेंबर लक्ष्मी पति राज उपस्थित थे।

Exit mobile version