Thursday, January 15, 2026

कबाड़ की आड़ में चोरी का धंधा! सुपेला पुलिस ने 502 किलो लोहे के साथ आरोपी मोहम्मद इमरान उर्फ़ सितारे को किया गिरफ्तार..

कई दिनों से चल रहा था चोरी के माल का खेल, पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा आरोपी — भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

भिलाई, 16 अक्टूबर 2025। थाना सुपेला।
सुपेला पुलिस ने चोरी के लोहे की खरीद-बिक्री करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान मोहम्मद इमरान उर्फ़ सितारे पिता मोहम्मद हकीम (उम्र 40 वर्ष, निवासी दक्षिण गंगोत्री बी ब्लॉक) के रूप में की गई है। पुलिस ने उसके कब्जे से कुल 502 किलो ग्राम चोरी का लोहा और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू (कीमत लगभग ₹20,000) जब्त किया है।


मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को सुपेला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दक्षिण गंगोत्री बी ब्लॉक क्षेत्र में सितारे नाम का व्यक्ति चोरी की संपत्ति खरीदकर अपने पास रखे हुए है।
सूचना पर एसीसीयू एवं सुपेला पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर तत्काल दबिश दी और आरोपी मोहम्मद इमरान उर्फ सितारे को हिरासत में लिया।

पुलिस ने उसके पास से लोहे के छोटे-बड़े टुकड़ों का 502 किलोग्राम स्टॉक बरामद किया। जब आरोपी से इन सामानों की खरीद-बिक्री के दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया।

पूछताछ में आरोपी ने माना कि जब्त किया गया सारा लोहा चोरी का है और वह इसे कबाड़ के धंधे की आड़ में ख़रीद-बिक्री करता था।


अपराध दर्ज कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1232/2025 के तहत धारा 303(2), 317(2) बीएनएस के अंतर्गत अपराध दर्ज किया। जब्त किए गए माल की कुल कीमत लगभग ₹20,000 आंकी गई है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


पुलिस टीम का विशेष योगदान

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला विजय यादव, उप निरीक्षक दीपक चौहान, प्रधान आरक्षक योगेश चंद्राकर, आरक्षक योगेन्द्र बान्धव एवं खेमलाल वर्मा का विशेष योगदान रहा। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में इस प्रकार की गतिविधियों पर सख़्त नज़र रखी जा रही है और आगे भी अभियान जारी रहेगा।


पुलिस का बयान

थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया —

“कबाड़ के व्यापार की आड़ में चोरी का सामान ख़रीदने वालों पर लगातार नज़र रखी जा रही है। ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।”


निष्कर्ष

सुपेला पुलिस की इस कार्रवाई ने न केवल चोरी के सामान की अवैध ख़रीद-बिक्री के नेटवर्क पर लगाम लगाई है, बल्कि यह भी संदेश दिया है कि कबाड़ के कारोबार की आड़ में अपराध करने वालों पर पुलिस की निगाहें हर समय हैं।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें