ग्वालियर। हरिभूमि समाचार पत्र समूह और inh 24x7 न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी के ग्वालियर आवास पर बुधवार को केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे. ग्वालियर के सिंधी कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डॉ.हिमांशु द्विवेदी के पिता के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सिंधिया ने डॉ.हिमांशु द्विवेदी की माताजी श्रीमती रमा द्विवेदी और परिवार के दूसरे सदस्यों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की. डॉ.हिमांशु द्विवेदी के पिता स्व.पं.कीर्ति नारायण द्विवेदी का निधन 25 नवंबर 2025 को हो गया था. उनके निधन पर मप्र के सीएम डॉ.मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह, मप्र विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित मप्र, छत्तीसगढ़, हरियाणा, बिहार सरकारों के कई मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों और गणमान्य नागरिकों ने ग्वालियर आवास पर पहुंचकर डॉ.हिमांशु द्विवेदी के पिता के निधन पर श्रद्धांजलि व्यक्त की थीं।
