मुड़पार में हुआ जूनियर(बालक/बालिका)ट्रॉयल स्पर्धा सम्पन्न

दुर्ग। राज्य स्तरीय जूनियर (बालक/बालिका) चैंपियनशिप हेतु दुर्ग जिला का ट्रायल स्पर्धा दुर्ग ग्रामीण कबड्डी संघ के तत्वाधान में जय छत्तीसगढ़ क्रीड़ा मंडल मुड़पार के सहयोग से संपन्न हुआ जिसमें दुर्ग जिला के अन्तर्गत धमधा,पाटन और दुर्ग विकासखंड से लगभग 200 बालक/बालिकाओं ने भाग लिया।

ट्रायल स्पर्धा के मुख्य अतिथि देवेंद्र चंद्रवंशी (जिला पंचायत सदस्य पाटन), अध्यक्षता- भानूमति तिवारी बालकिशोर (सरपंच ग्राम मुड़पार,विशेष अतिथि- डुमेश्वर सिंह मानकुर(जनपद सदस्य), टिकेश्वरी देशमुख (कार्यकारी अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ),विष्णु कुमार वर्मा(एच.एम. सेवानिवृत),मोहित साहू(उपाध्यक्ष), पीलू पारकर (सचिव दुर्ग ग्रामीण कबड्डी संघ),संतोष यादव (रेफरी बोर्ड चेयरमैन),दीपक विश्वकर्मा(रेफरी बोर्ड सदस्य),जेबा खान(अनुशासन समिति सदस्य),भारत ताम्रकार,लोचन यादव, रामेश्वर,रामखिलावन, भोजराज,प्रकाश यादव,टेमन, ट्रॉयल आयोजन के संयोजक पारस पटेल ने यह जानकारी दी।

Exit mobile version