Saturday, January 17, 2026

नेशनल हाईवें में दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों का सयुक्त निरीक्षण कर रोड इंजीनियरिंग करने हेतु कार्यप्रणाली बनाई गई

राजनांदगांव। नेशनल हाईवे का निरीक्षण कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सड़क सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा की। सोमवार  को पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक नवरतन कश्यप, एनएचएआई इंजीनियर हेमंत सहारे एवं अशोका बिल्डिकॉन टीम द्वारा नेशनल हाईवे के दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों का सयुक्त निरीक्षण किया गया। झुरानदी पुल चिचोला के पास लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओ के कारणों एवं रोकथाम हेतु ओपी चिचोला प्रभारी निरीक्षक योगेश पटेल की उपस्थिति में सयुक्त निरीक्षण किया गया।

रायपुर नागपुर रोड चिचोला में झुरानदी पुल के पास मोड़ है एवं इसी प्रकार नागपुर रायपुर रोड पर भी मोड़ है। जहॉ पर वाहनों के ओव्हर स्पीड एवं ओव्हर टेक करने के कारण पिछले एक-दो महीने में एक ही प्रकार के 03 दुर्घटनाएं टर्निंग पाईंट होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गयी है। आवश्यकतानुसार मोड़ के दोनों ओर केट्स आई, लेफ्ट-राईट टर्न, ऐरो साईन बोर्ड, हाई मास्ट लाईट की आवश्यकता पर चर्चा की गई। इसी प्रकार तुमड़ीबोड़ गुरूद्वारा चौक, कोपेडीह तिराहा, बरगा मोड़ का निरीक्षण किया गया। जहॉ केट्स आई, हाई मास्ट लाईट लगाने के संबंध में चर्चा की गई है। आगामी समय में जिलें के अत्यधिक दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों का निरीक्षण कर संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर दुर्घटना रेकथाम हेतु “रोड इंजीनियरिंग” की आवश्यक कार्यवाही कि जायेगी। आम जनता से अपील है कि उपरोक्त दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों से गुजरते समय सावधानी पूर्वक वाहन चलायें एवं सुरक्षित रहे।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें