46 खिलाड़ियों ने दिखाया दम, छत्तीसगढ़ ने हासिल की ऑल ओवर विनर ट्रॉफी’
रायपुर। दो दिवसीय ‘ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप 2025’ का भव्य आयोजन 19 और 20 नवंबर को अग्रसेन धाम, रायपुर में किया गया। यह प्रतियोगिता ‘छत्तीसगढ़ सिको काई कराते संघ’ एवं ‘बिलासपुर भरत कराते अकादमी’ के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुई, जिसका संचालन मुख्य कोच खेत्रो महानन्द ने किया। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड, दिल्ली, असम, पंजाब और हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों के उत्कृष्ट खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जवाहर नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की कोच ‘बी. अपर्णा चक्रवर्ती’ और ‘बी. कल्याण’ ने बताया कि उनके प्रशिक्षण केंद्र के कुल 46 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, जिनमें से अनेक खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक अपने नाम किए।

स्वर्ण पदक विजेता: वामिका, अनिका, चिराग, ऋषभ, वेदिका, संजना, ख्याति, सोनी, नंदिता, एकांश, शितिज, हर्षित, आर्यन, तुषार, अवनि, दीपशिखा, रोहन, निहाल, प्रज्वल।
रजत पदक विजेता: वैदिक, गौरिक, सिद्धि, अंशिका, तेजस, अक्षिता, बबलीन, काव्या।
कांस्य पदक विजेता: विभा, वैखा, वैष्णवी, संशय, शिवम्, रुचिता, ओमेश्वरी, तेजवीर, भावेश, आर्यन शर्मा, आर्यन साहू, रुकैया, मिस्टी, आदित्य, वेदिका, उमायरा, अंशदीप सिंह, आयरा।
इन सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ के लिए ‘ऑल ओवर विनर ट्रॉफी’ प्राप्त की और अपने प्रशिक्षण केंद्र व प्रदेश का मान बढ़ाया।
प्रतियोगिता में उपस्थित मुख्य अतिथि टंक राम वर्मा, कराते इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष भरत शर्मा और छत्तीसगढ़ कराते एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डी. रमेश ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। कोच बी. अपर्णा चक्रवर्ती ने कहा कि यह उपलब्धि खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और उत्कृष्ट खेल भावना का परिणाम है तथा आने वाले समय में और भी ऊँची उपलब्धियाँ हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।