Thursday, January 15, 2026

आईआईटी भिलाई और TU Graz ने रिसर्च व सस्टेनेबल डेवलपमेंट में ग्लोबल कोऑपरेशन के लिए MoU साइन किया…

भिलाई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भिलाई (IIT Bhilai) और ऑस्ट्रिया की प्रतिष्ठित Graz University of Technology (TU Graz) ने शिक्षा, रिसर्च और सस्टेनेबल इनोवेशन में आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण एमओयू (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक और सांस्कृतिक सहयोग को नई दिशा देगा।

MoU का उद्देश्य इंटरनेशनल लेवल पर रिसर्च, टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट और सस्टेनेबिलिटी को मजबूत करना है। इसके तहत दोनों संस्थान मिलकर विभिन्न कोऑपरेटिव प्रोजेक्ट और अकादमिक कार्यक्रमों पर काम करेंगे।

MoU के प्रमुख बिंदु

  • इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च को बढ़ावा देना और आपसी रुचि के क्षेत्रों में संयुक्त प्रोजेक्ट विकसित करना।
  • इनोवेशन व टेक्नोलॉजी ट्रांसफर को बढ़ाना, जिसमें विशेषज्ञता और बेस्ट प्रैक्टिस का आदान-प्रदान शामिल होगा।
  • सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (SDGs)—विशेषकर क्लीन एनर्जी, जिम्मेदार उपभोग और क्लाइमेट प्रोटेक्शन—के लिए संयुक्त प्रयास।
  • छात्रों के लिए स्टूडेंट एक्सचेंज, डबल/जॉइंट डिग्री, समर स्कूल, स्पेशल कोर्स, और वर्कशॉप जैसी उच्च स्तरीय अकादमिक सुविधाएँ उपलब्ध कराना।

इस साझेदारी से दोनों संस्थानों को वैश्विक स्तर पर अकादमिक उत्कृष्टता, सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी विकास और इनोवेशन-ड्रिवन रिसर्च को आगे बढ़ाने में नई ताकत मिलने की उम्मीद है। साथ ही, यह MoU क्रॉस-कल्चरल एक्सचेंज और अंतरराष्ट्रीय रिसर्च सहयोग को भी गहरा करेगा।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें