भिलाई। प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी स्व. कमला देवी साहु की पुण्य स्मृति में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में एच.टी.सी. कंपनी के डायरेक्टर एवं सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ सम्मिलित हुए और कथा व्यास निरंजन महाराज के श्रीमुख से हो रही श्रीमद् भागवत कथा का रसपान किया।

कथा स्थल पर उन्होंने पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहु एवं उनके परिवारजनों से भेंटकर उन्हें सादर अभिवादन किया तथा दिवंगत स्व. कमला देवी साहू के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सर्व समाज कल्याण समिति की ओर से मलकित सिंह ‘लल्लू’, अनिल चौधरी, जोगा राव, निर्मल सिंह, शाहनवाज़ कुरैशी, रमन राव, इंद्रजीत सिंह, वाजिद अंसारी, हरेंद्र यादव, सोम सिंह सहित अन्य सम्मानित सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।