भिलाई। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग स्तरीय तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन एच.एस.सी.एल. भिलाई के सम्मेलन कक्ष में राजीव कुमार, महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन, जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा) भिलाई इस्पात संयंत्र तथा सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग के मुख्य आतिथ्य में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। एच.एस.सी.एल. के आंचलिक प्रमुख निशीथ कांति दास ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एच.एस.सी.एल. के तकनीकी सलाहकार वी.के. शाह उपस्थित थे। जितेन्द्र दास मानिकपुरी, उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन – राजभाषा) भिलाई इस्पात संयंत्र ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
सर्वप्रथम अतिथिगण ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात निशीथ कांति दास, आंचलिक प्रमुख, एच.एस.सी.एल. तथा वी.के. शाह, तकनीकी सलाहकार, एच.एस.सी.एल. ने पुस्तक भेंटकर अतिथिगण का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि राजीव कुमार ने भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, भोपाल द्वारा नराकास भिलाई-दुर्ग को वर्ष 2024-25 के लिए ‘नराकास राजभाषा सम्मान’ तृतीय स्थान की घोषणा के लिए सभी सदस्य संस्थानों को श्रेय देते हुए हार्दिक बधाईयाँ दी व बताया कि, यह पुरस्कार आगामी 20 जनवरी को इंदौर, मध्यप्रदेश में आयोजित होने जा रहे मध्य, पश्चिम, दक्षिण व दक्षिण-पश्चिम क्षेत्रों के संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन में नराकास, भिलाई-दुर्ग को प्रदान किया जाएगा। उन्होंने विभिन्न संस्थानों से आए प्रतिभागियों को निरंतर सृजनशीलता और हिंदी में समस्त कार्यालयीन कार्य करने की प्रतिबद्धता बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि, हिंदी तथा हिंदी में समस्त कार्यालयीन कामकाज को प्रोत्साहन के लिए नराकास के प्रत्येक सदस्य संस्थान द्वारा नराकास स्तरीय आयोजन किए जाने चाहिए।
निर्णायक जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्रदान किया और उनके प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वंदना चौधरी, राजभाषा अधिकारी, एच.एस.सी.एल. ने किया।
तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता के पुरस्कार विजेता प्रतिभागी इस प्रकार रहे : प्रथम: सुश्री शीलमणि ईवा बखला, स्टाफ नर्स, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ, भिलाई इस्पात संयंत्र, द्वितीय: सुश्री नूपुर बिश्वास, सहायक प्रबंधक, दि. न्यू इंडिया एश्योरंस कं लि., तृतीय: सौरभ मिश्रा, पैकर, डाक विभाग। सांत्वना पुरस्कार विजेता: विटेश्वर नाथ, उप प्रबंधक, एस.पी.-3, भिलाई इस्पात संयंत्र, अजिताभ कुमार, प्रशासनिक अधिकारी, न्यू इण्डिया इन्श्योरेंस कं. लि., सुश्री मंजू मौर्य, इंजीनियरिंग एसोसिएट, अनुसंधान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला, भिलाई इस्पात संयंत्र।




