आवास, पेंशन, मनरेगा, मुआवजा हमारा अधिकार…

18 जनवरी को चंदखुरी में किसान–मजदूर अधिकार सभा

मोरज देशमुख/ किसानों, मजदूरों एवं ग्रामीण नागरिकों के संवैधानिक और सामाजिक अधिकारों को लेकर “किसान–मजदूर अधिकार सभा” का आयोजन 18 जनवरी 2026, रविवार को दोपहर 12 बजे से ग्राम चंदखुरी, केनाल पारा (पुलगांव–अंडा रोड) में किया जाएगा।

आयोजकों ने बताया कि सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों के नाम काटे जाने, पेंशन योजनाओं में अपात्र घोषित करने की प्रक्रिया, मनरेगा में दो माह कार्य बंदी की बाध्यता तथा विकास परियोजनाओं में किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिलने जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। रेलवे परियोजना, विद्युत टावर लाइन, भारतमाला सड़क परियोजना एवं गेल पाइपलाइन से प्रभावित किसानों को न्यायोचित मुआवजा देने और बिना सहमति हो रहे भूमि अधिग्रहण पर रोक की मांग भी प्रमुख रूप से रखी जाएगी।

इसके साथ ही धान का समर्थन मूल्य ₹3286 प्रति क्विंटल तय करने बकाया भुगतान एक साथ करने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने की मांग उठाई जाएगी। सभा में विभिन्न किसान, मजदूर एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

आयोजनकर्ता ढालेश साहू ने कहा कि आवास, पेंशन, रोजगार और मुआवजा किसी पर कृपा नहीं बल्कि आम नागरिक का अधिकार है। इन अधिकारों की रक्षा के लिए यह सभा पूरी तरह शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से आयोजित की जा रही है।

आयोजकों ने सभी किसान भाइयों, मजदूर साथियों एवं ग्रामीण नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सभा को सफल बनाने की अपील की है।

Exit mobile version