भिलाई इस्पात संयंत्र के यूआरएम विभाग में हिंदी कार्यशाला आयोजित

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल विभाग के सभागार में महाप्रबंधक प्रभारी (यूनिवर्सल रेल मिल) विशाल गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में 11 दिसंबर को राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में महाप्रबंधक (प्रचालन) एवं विभागीय राजभाषा समन्वय अधिकारी संतोष कुमार ओसवाल, महाप्रबंधक (यांत्रिकी) इलियास अहमद, महाप्रबंधक (प्रचालन) विश्वनाथ मुखर्जी, महाप्रबंधक (यांत्रिकी) अजय कुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन) पंकज कुरील, सहायक महाप्रबंधक (यांत्रिकी) नामदेव दुफारे तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि विशाल गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि यूनिवर्सल रेल मिल में समस्त एस.ओ.पी. एवं एस.एम.पी. हिंदी में बनाए गए हैं। बैठकों की कार्यवाही तथा समस्त वार्तालाप हिंदी में ही किए जाते हैं, साथ ही नोटशीट भी हिंदी में ही बनाए जा रहे हैं। हिंदी में संपूर्ण कार्यालयीन कार्य करने के लिए हम पूर्ण प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने प्रतियोगिता के सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि वे कामकाज में राजभाषा का शत-प्रतिशत प्रयोग करें।

संतोष कुमार ओसवाल ने स्वागत प्रतुत करते हुए विभाग में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिये किए जा रहे विशेष उल्लेखनीय कार्यों एवं हिंदी में कार्यालयीन कार्यों को प्रोत्साहन के हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी व विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में राजभाषा विभाग द्वारा सामान्य ज्ञान पर आधारित एक रोचक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें संतोष कुमार ओसवाल, महाप्रबंधक (प्रचालन), अजय कुमार, महाप्रबंधक (यांत्रिकी) तथा विश्वनाथ मुखर्जी, महाप्रबंधक (प्रचालन) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार जीता। पंकज कुरील, महाप्रबंधक (प्रचालन), इलियास अहमद, महाप्रबंधक (यांत्रिकी) तथा ओमप्रकाश पटेल, चार्जमेन ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया।

उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन – राजभाषा) जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने राजभाषा के सांविधिक प्रावधानों की जानकारी दी तथा ऑनलाइन गूगल वॉइस टाइपिंग एवं ऑनलाइन नोटशीट प्रणाली ‘सैप’ में हिंदी में नोटशीट बनाने का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन इंजीनियरिंग एसोसिएट (यूनिवर्सल रेल मिल) हेमंत कुमार खुटेले ने किया।

Exit mobile version