राजा फतेह सिंह मैदान खैरागढ़ मे स्कुल के बस, वेन चालकों का स्वास्थय परीक्षण किया गया,
जाँच शिविर मे चालकों को फिट रहने बताये गये तरीके,
(यतेंद्र जीत सिंह “छोटू” जिला ब्यूरो चीफ, खैरागढ़ )
खैरागढ़ : जिला पुलिस केसीजी द्वारा सड़क सुरक्षा माह 2026 को सफल बनाने सड़क दुर्घटनाओ को रोकने यातायात जागरूकता के तहत पुलिस विभाग व स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान मे स्कूली बस,वेन, ऑटो चालकों का राजा फतेहसिंह सिंह खेल मैदान मे व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।।

जिसमे चालकों का सिविल अस्पताल खैरागढ़ के डॉक्टर एवं टीम के द्वारा स्वास्थ्य जाँच,नेत्र परीक्षण कर “स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन”रखने यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने के साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर अपने व अपने परिवार की जिम्मेदारी का भी निर्वहन करते स्वास्थ्यगत दुष्प्रभावओ से बचने के तरीके बताकर दुर्घटनाओ के प्रकरणो मे CPR के माध्यम से कृत्रिम सांस देकर घायल की मदद, प्राथमिक चिकित्सा मे शीघ्र ही सहायता देने, चालको को यातायात नियमों का पालन करने,सीट बेल्ट लगाने, नशे की हालत मे वाहन न चलाने स्कूली बच्चों को स्कुल लाने ले जाने के दौरान सावधानी बरतने,वाहनों के दस्तावेजों को दुरुस्त करने समझाइस दिया गया।।




