(यतेंद्र जीत सिंह “छोटू”)खैरागढ़: इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में आयोजित 3 दिवसीय खैरागढ़ महोत्सव का भव्य शुभारंभ राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे के मुख्य आतिथ्य में बुधवार 19 नवंबर की शाम को हुआ।। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. (डॉ.) लवली शर्मा ने की, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडरिया विधायक भावना बोहरा मौजूद रही, समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत केसीजी अध्यक्ष प्रियंका खम्मन ताम्रकार, जिला पंचायत केसीजी उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पूर्व विधायक कोमल जंघेल, नगर पालिका खैरागढ़ अध्यक्ष गिरजा नंद चंद्राकर, कुल सचिव डॉ. सौमित्र तिवारी व खैरागढ़ महोत्सव के संयोजक वेंकट रमण गुड़े मौजूद रहें।।
शुभारंभ अवसर पर सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के छात्रों ने शिक्षक नमन दत्त के निर्देशन में राज्यगीत अरपा पैरी के धार का वाचन किया।। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि सांसद संतोष पांडे सहित समस्त अतिथियों ने मां सरस्वती व स्व. राजकुमारी इंदिरा के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया,तदोपरांत विश्वविद्यालय के छात्रों ने विवि के कुलगीत की प्रस्तुति दी और फिर समस्त अतिथियों के स्वागत व उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट करने के पश्चात विधिवत् रूप से तीन दिवसीय खैरागढ़ महोत्सव के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ हुआ।। उद्घाटन समारोह का सफल संचालन हिंदी एवं लोकसंगीत संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. राजन यादव व डॉ. देवमाईत मिंज ने किया।। तीन दिवसीय खैरागढ़ महोत्सव के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद संतोष पांडे ने कहा कि हमारे संगीत और रागों की अलग ही विशेषता है।।

उन्होंने कहा कि यहां आना मुख्यमंत्री को था,लेकिन सौभाग्यवश मुझे आना पड़ा।। उन्होंने कहा कि भारत के संगीत का कोई जवाब ही नहीं है और हमारा देश अदभुत है।। सांसद संतोष पांडे ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो संकल्प लिया है,वो ये है कि हम किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. लवली शर्मा ने कहा कि ये बहुत ही सुखद अवसर है कि आज हम एक मंच पर है।। उन्होंने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के लिए अपनी बेटी राजकुमारी इंदिरा के नाम पर अपनी जमीन दान देने वाले स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह व स्व. पद्मावती सिंह को सर्वप्रथम खैरागढ़ महोत्सव के मंच से उनके अमूल्य योगदान के लिये नमन किया ।। कुलपति ने कहा कि मुझे जिस तरह से प्रशासन का सहयोग मिल रहा है वो अद्वितीय है।।
लंबे अंतराल के बाद हो रहे खैरागढ़ महोत्सव की गुंज छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश में जानी चाहिए: भावना बोहरा
कार्यक्रम की अति विशिष्ट अतिथि पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि कई वर्षों बाद खैरागढ़ महोत्सव का आयोजन हो रहा है इसलिये इस महोत्सव की गूंज छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश में जानी चाहिये।। उन्होंने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे खैरागढ़ महोत्सव में आने का मौका मिला।। उन्होंने छात्रों से कहा कि मेरा बचपन खैरागढ़ में बीता है खासकर गर्मी के दिनों में मैं यहां आती थी,पर मेरे मन में एक टीस रह गई है कि मैं यहां वि.वि. में पढ़ नहीं पाई लेकिन आप लोग बहुत ही भाग्यशाली है कि इस विश्वविद्यालय में पढ़ने का अवसर मिल रहा।।

विश्वविद्यालय का नाम राजकुमारी इंदीरा कला संगीत विश्वविद्यालय हो तभी राजपरिवार का ये बेहतर सम्मान होगा: विक्रांत सिंह
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत केसीजी उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि जब से प्रो. डॉ. लवली शर्मा वि.वि. की कुलपति के रूप में पदस्थ हुई है तब से यहां नये और रचनात्मक कार्यों की शुरुआत हुई है. उन्होंने कहा कि इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ ने सिर्फ देश में ही नहीं पूरे विश्व में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है जो कि बहुत ही गर्व की बात है।। विक्रांत ने कहा कि राजा विरेन्द्र बहादुर सिंह और रानी पद्मावती सिंह ने कला एवं संगीत विश्वविद्यालय के लिये अपनी बेटी इंदिरा के नाम पर अपना महल दान किया था।। इसलिए इस विवि का नाम राजकुमारी इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय हो तभी राज परिवार का ये बेहतर सम्मान होगा।। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन करते हुये कुलसचिव डॉ. सौमित्र तिवारी ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि खैरागढ़ को संगीत नगरी खैरागढ़ कहने पर मैं पूरे नगर वासियों के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।।

कार्यक्रम में ये रहें मौजूद
खैरागढ़ महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर समाजसेवी लाल अशोक सिंह , डॉ. महेश मिश्रा, प्रदेश भाजपा प्रतिनिधि घम्मन साहू, सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. बिसेसर साहू, विकेश गुप्ता,जनपद पंचायत अध्यक्ष राजेश्री त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि खम्मन ताम्रकार, जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौर, जिला पत्रकार संघ उपाध्यक्ष यतेंद्रजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष मो. याहिया नियाज़ी, खैरागढ़ जनपद उपाध्यक्ष लखन साहू , जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेन्द्र त्रिपाठी,जनपद सभापति शैलेन्द्र मिश्रा, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष निलीमा गोस्वामी, पार्षद व सभापति अजय जैन सहित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय परिवार के डॉ. नमन दत्त, भरतनाट्यम विभाग सहायक प्राध्यापक डॉ. मेदिनी होंबल, डॉ मंगलानंद झा,मानस साहू, मुकुंद भाले, भरत पटेल, ज्योति बख्शी, समिक्षा सिंह,शिवाली सिंह बैस,सीपी गायकवाड़, शिलेन्द्र जीत सिंह,प्रखर सिंह, डॉ. बिहारी लाल तारम, लिकेश्वर वर्मा, राजकुमार पटेल,डॉ विधा सिंह,सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।।




