भिलाई/रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य तकनीकी शिक्षा विभाग अंतर्गत सीएसवीटीयू द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 25 नवंबर बुधवार एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 26 नवंबर गुरुवार को उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। दोनों आयोजनों में प्रदेश के इंजीनियरिंग, फार्मेसी और पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों की अनेक टीमें शामिल हुईं।
बास्केटबॉल प्रतियोगिता की मेज़बानी कृष्णा विकास इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल सांइस और रिसर्च महाविद्यालय रायपुर द्वारा किया गया जहां एकीकृत राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल परिणाम इस प्रकार रहे- महिला वर्ग विजेता जीईसी रायपुर और उपविजेता आरसीईटी आर1 भिलाई रही वहीं पुरुष वर्ग के विजेता आरसीईटी आर1 भिलाई और उपविजेता एसएसआईपीएमटी रायपुर रहे।

बास्केटबॉल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ प्रबंधन (प्रशासन) मनीष कुमार रहे, उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा-
“खेल मैदान में सीखी गई टीमवर्क, अनुशासन और कड़ी मेहनत जीवन के हर क्षेत्र में सफलता का आधार बनते हैं। इंडियन ऑयल प्रतिभावान खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति, प्रशिक्षण, कैरियर और व्यवसाय के अवसर प्रदान करता है जिसका लाभ आईओसीएल के वेबसाइट पर अवलोकन कर पात्र खिलाड़ी ले सकते है। आगामी समय में छत्तीसगढ़ राज्य तकनीकी शिक्षा विभाग और आईओसीएल द्वारा संयुक्त रूप से तकनीकी शिक्षा के खिलाड़ियों हेतु कुछ बेहतर करने की दिशा में जो भी सहयोग होगा उसे आईओसीएल परिवार सहर्ष करेगा।”
कार्यक्रम का विशेष क्षण तब बना जब खिलाड़ियों ने मुख्य अतिथि मनीष कुमार का जन्मदिन, पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान उल्लासपूर्वक मनाकर यादगार बना दिया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से विश्वविद्यालय खेल निदेशक किशोर कुमार भारद्वाज उपस्थित रहे जिन्होंने खिलाड़ियों को आगामी गतिविधियों की जानकारी दी। कृष्णा विकास इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंस एंड रिसर्च महाविद्यालय रायपुर की प्राचार्य डॉ. चंचलदीप कौर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, विशिष्ट अतिथि केवीआईटी के प्राचार्य डॉ. डी.एन. देवांगन, वाइस प्रिंसिपल डॉ. संदीप सोनकर व वरिष्ठ प्रबंधक रजनीश नायर रहे। आयोजन का संपूर्ण व्यवस्था प्रोफेसर इंचार्ज खेल शंकर नागराजन व लिलिमा बघेल ने संभाला।समापन समारोह में प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक से. नि. लेफ्टिनेंट के.पी. यादव (वरिष्ठ खेल अधिकारी) व वरिष्ठ खेल अधिकारी कोंडल राव चयनकर्ता द्वय—भारतीय टीम के खिलाड़ी किरनपाल सिंह और विनय जनबंधु (एनआईएस कोच), अम्पायर व रेफरी सहित प्रदेश के विभिन्न इंजीनियरिंग–फार्मेसी–पॉलीटेक्निक संस्थानों के प्रोफेसर इंचार्ज खेल व खेल अधिकारी एम एम बेग, ओंकार जायसवाल, गजेन्द्र साहू सहित खिलाड़ी और दर्शकों की बड़ी संख्या उपस्थिति रही।
एकीकृत राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन बीआईटी दुर्ग के मेज़बानी में हुआ। क्रिकेट फाइनल परिणाम- पुरुष वर्ग विजेता जीईसी अंबिकापुर और उपविजेता विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग, सीएसवीटीयू भिलाई रहे वहीं महिला क्रिकेट टीम चयन ट्रायल के आधार पर गठित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएससीएस के संयुक्त सचिव अजय तिवारी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, एकाग्रता और धैर्य का श्रेष्ठ माध्यम है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा – “जीवन और खेल दोनों में जीत वही पाता है जो निरंतर सीखता है, गिरकर उठता है और स्वयं को बेहतर बनाने की जिद रखता है।”
इसी दौरान उन्होंने तकनीकी शिक्षा संस्थानों के प्रतिभाशाली क्रिकेटरों की सराहना करते हुए आश्वस्त किया कि -“राज्य के तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में मौजूद उत्कृष्ट प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने, उन्हें उपयुक्त मंच दिलाने और उनके कौशल को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि खेल निदेशक किशोर कुमार भारद्वाज ने की वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बीआईटी दुर्ग से प्रो. इंचार्ज खेल डॉ.श्रवण पांडेय व डॉ. संतोष सार प्राध्यापक रासायन, डीडीसीए दुर्ग से सचिव प्रमोद पारख आशीष सूर्यवंशी चयनकर्ता, सुरेश साहू कोषाध्यक्ष रहे। विश्वविद्यालय टीम चयनकर्ता द्वय प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव बीसीसीआई के वरिष्ठ वीडियो एनालिस्ट व गुरमीत भोगल वरिष्ठ क्रिकेट कोच,अंपायर हिमांचल साहू, संदीप कोरी, हेमंत देवांगन और भारत सोनी,
वरिष्ठ खेल अधिकारी कोंडल राव आयोजन सचिव बीआईटी दुर्ग, वरिष्ठ खेल अधिकारी डॉ. शेख शाहिद सीईसी बिलासपुर व एम.एम. बेग एसएसआईपीएमटी रायपुर,प्रोफे.इंचार्ज शेषनारायण साहू सीएसवीटीयू यूटीडी सहित विभिन्न महाविद्यालयों के खेल अधिकारी व प्राध्यापकों की उपस्थिति रही। वहीं पी. अमीत कुमार व आदित्य झा बीआईटी दुर्ग , उतरेश टंडन ,अनुराग, वासू व वेदांत सहित डीडीसीए की टीम ने 9 नवंबर से 26 नवंबर तक चले इस नॉकआउट प्रतियोगिता कार्यक्रम का व्यवस्था मोर्चा संभालने का कार्य किया जहाँ कार्यक्रम में 28 पुरुष टीम के बीच मुकाबले हुए एवं महिला टीम हेतु ट्रायल प्रतिभागी शामिल हुए।
बास्केटबॉल और क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ विजेता व उपविजेता के रूप में जगह बनाने वाली टीमों को मुख्य अतिथियों एवं अधिकारियों द्वारा ट्रॉफी और पदक प्रदान किए गए।
तकनीकी शिक्षा विभाग अंतर्गत सीएसवीटीयू द्वारा आयोजित यह राज्य स्तरीय खेल महोत्सव युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने, खेल संस्कृति को सुदृढ़ करने और तकनीकी शिक्षा संस्थानों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित करने का महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।




