(यतेंद्र जीत सिंह “छोटू” जिला ब्यूरो चीफ खैरागढ़)
खैरागढ़ : राज्यपाल रमेन डेका के सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना ने गोदग्राम-सोनपुरी में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली।। बैठक में कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की राज्य सलाहकार अभिलाषा आनंद तथा अपर कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार ठाकुर सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी, सरपंच, पंचगण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।।

बैठक के दौरान डॉ. प्रसन्ना ने गोदग्राम में किए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की वस्तुस्थिति की जानकारी ली।। उन्होंने वन विभाग द्वारा किए गए वृक्षारोपण की प्रगति से अवगत हुए तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, उद्यानिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की।।
इस अवसर पर गोदग्राम में महिला स्व-सहायता समूहों, बिहान योजना अंतर्गत लखपति दीदी एवं स्वच्छता समूहों के गठन एवं उनकी भूमिका की जानकारी भी प्रस्तुत की गई। सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्राम में कचरा संग्रहण व्यवस्था एवं स्वच्छता को प्रभावी रूप से लागू करने पर विशेष जोर देते हुए आवश्यक निर्देश दिए।।

पुस्तकालय एवं ओपन जिम का किया निरीक्षण
राज्यपाल रमेन डेका के सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना ने गांव में जनसहयोग से स्थापित किये गए पुस्तकालय और ओपन जिम का निरीक्षण किया।। इस दौरान पुस्तकालय और ओपन जिम को और उपयोगी बनाने के लिए विशेष जोर दिया।।सचिव के द्वारा ग्राम विकास में लोगों की सहभागिता बढ़ाने के लिए जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों को प्रेरित किया गया।।




