सरकार खुद वर्ग संघर्ष करवा रही अराजक तत्व खुले क्यों घूम रहे – कांग्रेस

रायपुर। प्रदेश में इन दिनों चल रही सामाजिक छींटाकशी और एक दूसरे को अपमानित करने की कोशिश बेहद ही आपत्ति जनक है। कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ के शांत फिजा को को खराब करने की साजिश रची जा रही है वर्गभेद और सामाजिक भेद की आपत्तिजनक टिप्पणियों के बाद भी सरकार का मौन बताता है कि अपनी नाकामी को छुपाने के लिए सरकार ऐसे तत्वों को प्रश्रय दे रही है। छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ी जाती है उसके बाद महराज अग्रसेन के खिलाफ ,भगवान झूलेलाल के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणियां की जाती है, फिर संत घासीदास बाबा का अपमान किया जाता है, इतनी घटनाओं के बाद सत्तारूढ़ दल सरकार की तरफ से एक शब्द भी नहीं बोला जाना बताता है कि सरकार खुद प्रदेश में वर्ग संघर्ष करवाना चाह रही सरकार सजग होती तो अराजक तत्व जेल के सलाखों के पीछे होते तथा ।भाजपा की तो पुरानी फितरत है एक दूसरे से लड़वाने की ।

प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से संतों महापुरुषों, अवतारों के बारे में गलत और आपत्तिजनक टिप्पणियां कुछ लोगों ने की जा रही है, यह छत्तीसगढ़ की संस्कृति और छत्तीसगढ़िया संस्कारों के खिलाफ है। महापुरुषों के खिलाफ की जा रही यह टिप्पणियां राज्य की शांति, भाईचारा को बिगाड़ने की साजिश प्रतीत हो रही है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष ने कहा कि सामाजिक सद्भावना के खिलाफ की जा रही विवादित टिप्पणियां सरकार की कमजोरी को भी दर्शाती है, सरकार कमजोर और दिशाहीन है, तभी अराजक तत्व हावी हो रहे है और बिना किसी भय के खिलाफ जहर उगल रहे है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अभद्र भाषा बोलने वालों धार्मिक विद्वेष भड़काने वाले के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। कोई भी किसी को बख्शा नहीं जाना चाहिए, कानून ऐसे कार्यवाही करे कि दुबारा कोई भी ऐसी गलती करने के पहले दस बार सोचे।

Exit mobile version