यतेंद्र जीत सिंह “छोटू”, खैरागढ़: दीपोत्सव पर्व के पांच दिवसीय उत्सव अंतर्गत पिपरिया वार्ड क्रमांक 02 में गुरुवार 23 अक्टूबर को पारंपरिक मातर कार्यक्रम का वार्ड वासियों के व्दारा भव्य आयोजन किया गया।। यह आयोजन वार्डवासियों के सहयोग एवं ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी से उत्साह उमंग और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ।। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम खजरी (घुमका) से आए लोक कलाकारों द्वारा गांव जोहार दोहा-नृत्य प्रस्तुति से की गई जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।।
इसके पश्चात परंपरा के अनुरूप गौठान में पहुंचकर खुड़हर देव और गौ माता की विधिवत पूजा-अर्चना की गई।। इसके बाद धार्मिक परंपरा अनुसार कुमड़ा को गौ माताओं के झुंड के बीच फेंका गया,जिसे उनके चरणों से टूटवाने की अनोखी परंपरा के अंतर्गत वार्ड के युवाओं ने पूरे गौठान में उत्साहपूर्वक दौड़ लगाई।। जब कुमड़ा टूट गया तो उसे पवित्र प्रसाद के रूप में तैयार किया गया और उपस्थित जनों में वितरित किया गया।। गौठान परिसर में भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए जहाँ पुनः लोक कलाकारों ने दो घंटे तक अपनी लोकधुनों दोहों और नृत्य प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।।
भोजनावकाश के पश्चात दोपहर 3 बजे कार्यक्रम के दूसरे सत्र की शुरुआत भव्य झांकी प्रदर्शन से हुई इस अवसर पर बारह मासी लोक-त्योहारों की झांकियों ने छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति को सजीव रूप में प्रस्तुत किया।। इसके साथ ही देशभक्ति झांकी में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दृश्य दर्शाए गए ।। जिसने उपस्थित जनसमूह में देशप्रेम की भावना को जागृत किया।। कार्यक्रम की अगली कड़ी में राधा-कृष्ण रासलीला एवं कृष्ण भगवान द्वारा कालिया नाग मर्दन की दिव्य झांकी का मनोहारी मंचन किया गया।। इस अद्भुत प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया और पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया।। कार्यक्रम का समापन वार्ड के सभी मोहल्लों में विदाई जोहार यात्रा के साथ किया गया,जिसमें श्रद्धालुओं और वार्डवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।।




