भिलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री एवं हमारे प्रेरणास्रोत स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था—एक सशक्त भारत का निर्माण। और सशक्त भारत की नींव एक स्वस्थ भारत से ही रखी जा सकती है। इसी संकल्प को साकार करने की दिशा में, उनकी पावन जयंती के अवसर पर वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में निःशुल्क ब्लड जांच सुविधा की शुरुआत की जा रही है। यह सेवा केवल एक दिन के लिए नहीं, बल्कि निरंतर तीन वर्षों तक जारी रहेगी, ताकि आमजन को नियमित स्वास्थ्य जांच का लाभ मिल सके। विशेष बात यह है कि इस सुविधा में 31 प्रकार के टेस्ट शामिल हैं एवं जांच के मात्र 5 घंटे के भीतर ब्लड रिपोर्ट उपलब्ध हो जाएंगे। यह पहल जनस्वास्थ्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और अटल जी के विचारों को सच्ची श्रद्धांजलि है।
अटल जयंती पर वैशाली नगर में 3 साल तक निःशुल्क ब्लड जांच सेवा की शुरुआत…




