बीते दिन कल्याण कॉलेज के प्रिसिपल विनय शर्मा के केबिन में एकाएक घुसे थे NSUI के कार्यकर्ता
महिला सफ़ाईकर्मी से प्रिंसिपल पर लगे थे अभद्रता के आरोप
प्रिंसिपल के नेम प्लेट लड़की स्याही फेंक आक्रोशित दिखे थे NSUI के कार्यकर्ता
आकाश कन्नौजिया, दीपक पाल, आनंद यदु, नितेश गुप्ता, आशीष कालो, भौमिक पटेल, अंशुल शर्मा और अन्य के ख़िलाफ़ मामला दर्ज
- BNS की धारा 324 1 (पब्लिक प्रॉपर्टी को नुक़सान पहुंचाना)
- BNS की धारा 296 (पब्लिक प्लेस में ग़लत शब्दों का प्रयोग)
- BNS की धारा 221 (लोक सेवक को उसके लोक कार्यों के निर्वहन में बाधा डालना)
- BNS 191 2 (दंगे से संबंधित – गैरकानूनी भीड़ जब हिंसा या बल का प्रयोग करती है)




