दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज द्वारा आयोजित अन्तरक्षेत्रीय सुगम संगीत एवं स्वरचित काव्य प्रतियोगिता का आयोजन केन्द्रीय कार्यालय खेल क्षेत्र, रायपुर में किया गया। रायपुर में दिनांक 24 से 25 नवंबर तक आयोजित अंतरक्षेत्रीय प्रतियोगिता के कराओके पुरुष वर्ग में दुर्ग क्षेत्र के दिलीप पाठक ने मो.रफी की ‘‘तेरी आंखो के सिवा दुनिया में रखा क्या है|
गाकर प्रथम एवं गैर फिल्मी गायन में श्रवण कुमार गेण्ड्रे ने ‘‘मैली चादर ओढ़ के घर से’’ गाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कुमारी चंचल मिश्रा ने अपने पिता एवं श्रीमती रमणी राजेन्द्रण ने अपनी माता के स्मरण में स्वरचित कविता का पाठ कर सभी स्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
प्रतियोगिता में फिल्मी, गैरफिल्मी गायन, काव्य पाठ एवं वादन में सर्वश्री राजेष शर्मा, खेमलाल साहू, श्रीमती जागृति साहू, श्रीमती ईशा नायक, नरेन्द्र कुमार साहू, श्रवण कुमार गेण्ड्रे, कुमारी दीपा परगनिहा, शिवेन्द्र केशव दुबे, सुरेश कुमार देवांगन, रमणी राजेन्द्रन, कुमारी चंचल मिश्रा, एस.पी.मंडावी, दिलीप पाठक, मनीश चंद्रवंशी एवं ललित साहू शामिल हुए।
दुर्ग क्षेत्र की टीम के सभी कलाकारों ने आज मुख्य अभियंता संजय खंडेलवाल से सौजन्य मुलाकात की।
इस अवसर पर मुख्य अभियंता ने सभी कलाकारों को कड़ी मेहनत और प्रयास के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा अगर निरंतर अभ्यास और हौसला हो तो हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर क्रीड़ा सचिव कार्यालय एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता एस. मनोज, आर.के.मिश्रा एवं जे.जगन्नाथ प्रसाद, कार्यपालन अभियंता श्रीमती दुर्गेश नंदिनी देवांगन एवं श्रीमती अनसुईया ठाकुर तथा वरिष्ठ कल्याण अधिकारी दीपक कुमार डूम्भरे सहित रीजन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कलाकारों को बधाई एवं शुुभकामनाएं प्रेषित की है।




