दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के दुर्ग ब्लाक पूर्व के किसानों की बैठक जेवरा के साहू भवन में आयोजित हुई, बैठक में आसपास के 8-10 गांवों के लगभग 30 किसान शामिल हुए, बैठक में धान की सरकारी खरीदी पर संशय की स्थिति पर चिंता जताते हुए राज्य सरकार से आग्रह किया है कि वह निर्धारित समय पर किसानों का धान खरीदी की व्यवस्था सुनिश्चित करें, बैठक में किसानों की एकता और संगठन पर चर्चा करते हुए कहा गया कि यदि किसान एक रहेंगे तभी सेफ रहेंगे और यदि किसान धर्म, जाति, समाज में बंटेंगे तो निश्चित रूप से कटेंगे, किसानों ने इस बात पर बल दिया कि छत्तीसगढ़ में किसान समाज से बड़ा कोई समाज नहीं है।
किसानों की जमीन हाथ से जाती जा रही है
मुख्य मार्गों की जमीन पहले ही किसानों के हाथ से निकल गई है अब किसान के संस्थावो की जमीन भी सुरक्षित नहीं है, भिलाई के रूवांबांधा में पहले बीज निगम हुआ करता था वहां इंटरनेशनल कालोनी बना दी गई है और अब बीज निगम की जमीन पर साथी बाजार बनाया जा रहा है यदि समय रहते नहीं रोका गया तो पूरी जमीन पर बाजार बना दिया जायेगा,
बैठक में छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के दुर्ग ब्लाक की कार्यकारिणी समिति को विस्तार देते हुए ललित साहू, गिरधर साहू, गुलाब साहू, ज्ञानेश्वर यदु, ओमप्रकाश साहू और पुनीत सार्वे को कार्यकारिणी में शामिल किया गया।
बैठक में राधेश्याम, विष्णु साहू, मुकेश साहू, ध।नेंद्र साहू, तुकाराम साहू, अतीश साहू, मंथिर साहू, भोला पटेल, महेश ताम्रकार, मनोज मिश्रा, वेदप्रकाश साहू, सुमिरन गुप्ता और वरुण साहू के अलावा संगठन की ओर से उत्तम चंद्राकर, परमानंद यादव, बाबूलाल साहू, मेघराज मढरिया, एड राजकुमार गुप्त शामिल हुए।




