दिव्यांगजन सशक्तिकरण की पहल: कलेक्टर ने किया 3 हितग्राहियों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का वितरण

(यतेंद्र जीत सिंह “छोटू”)खैरागढ़ : अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर चयनित हितग्राहियों को अनुदानित सहायक उपकरण प्रदाय किए जाने हेतु, गुरुवार को जिला कार्यालय में एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया।। कार्यक्रम में कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने स्वयं लाभार्थियों को बैटरी संचालित मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित की।।

समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों की सुविधा, उनकी गतिशीलता बढ़ाने और उन्हें स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से यह उपकरण प्रदाय किए जा रहे हैं।। इसी क्रम में आज तीन पात्र हितग्राहियों उतरा वर्मा, मुनेश कुमार और लीला निषाद को बैटरी चलित ट्राईसाइकिल सौंपकर उन्हें सशक्त बनाया गया।।उपकरण प्राप्त कर लाभार्थियों ने शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल से उनके दैनिक कार्य सरल होंगे तथा आत्मनिर्भरता और सम्मानपूर्वक जीवनयापन में सहायता मिलेगी।।

वितरण कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर सुमनराज, समाज कल्याण विभाग के सहायक संचालक कमलेश कुमार पटेल सहित विभागीय अधिकारी–कर्मचारी राम अवतार साहू, राकेश कुमार साहू, हेमंत टंडन, अनिल साहू एवं नवीन ठाकुर उपस्थित रहे।।

Exit mobile version