सोमनी ।राजपूत परिवार एवं जिले की सबसे वरिष्ठ नागरिक कला देवी राजपूत उम्र 116 वर्ष का आज दोपहर 1.30 बजे देवलोकगमन हो गया है, वे भरत सिंह, शत्रुघ्न सिंह, शेषनारायण सिंह , चंद्रकांत सिंह (अन्नू), मोहन सिंह, रमन सिंह राजपूत की बड़ी मां थी। विधि के विधान के समुख हम नतमस्तक है, नश्वर देह की अंतिम यात्रा आज 16 दिसंबर, मंगलवार 4 बजे निवास स्थान से मुक्तिधाम के लिए निकली।




