भिलाई नगर। प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार एवं राज्य शासन की प्राथमिकता में होने से नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के बी.एल.सी. घटक अंतर्गत ऐसे हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाता है जिनके पास स्वयं की भूमि या पट्टा उपलब्ध है।
प्रधानमंत्री आवास योजना बी एल सी घटक अंतर्गत प्रथम चरण में 5115 आवास स्वीकृत हो चुके हैं, जिसके विरुद्ध 5033 आवास पूर्ण हो चुके हैं। द्वितीय चरण में 805 डी.पी.आर प्रेषित किए गए हैं, जिनमें से 536 स्वीकृत हो चुके हैं। स्वीकृत 536 में से 511 में भवन अनुज्ञा प्रदान की जा चुकी है और उसमें से 350 से अधिक में कार्य भी प्रारंभ हो चुका है।

विदित हो कि योजना के तहत वही हितग्राही पात्र होगें, जिनके पास देश में किसी भी स्थान पर पक्का आवास न हो, परिवार की वार्षिक आय 03 लाख रूपए से कम हो, भूमि स्वामित्व/पट्टा संबंधी दस्तावेज हो तथा परिवार के सभी सदस्यों का आधार व आवेदक का बैंक खाता हो।
भिलाई निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के बी.एल.सी घटक अंतर्गत अब तक 5920 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है। नगर पालिक निगम भिलाई की अधिकांश बसाहट नियोजित है तथा निगम भिलाई के क्षेत्र का बड़ा भाग भिलाई इस्पात संयंत्र, औद्योगिक क्षेत्र एवं रेलवे मे सम्मिलित होने से उक्त भूमियों पर पट्टा वितरण का प्रावधान नहीं होने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना बी.एल.सी. घटक अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित नहीं किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त वर्तमान में नवीन पट्टा का वितरण संबंधी कोई योजना प्रभावशील नहीं होने के कारण नवीन हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना बी.एल.सी. घटक अंतर्गत लाभान्वित किया जाना वर्तमान में संभव नहीं हो पा रहा है।
आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा अपील की गई है की यदि कोई आवेदक के पास प्रधानमंत्री आवास योजना बी.एल.सी अंतर्गत स्वयं की भूमि/पट्टा है तथा उनकी वार्षिक आय 03 लाख रूपए से कम है तथा देश में कहीं भी उनके नाम पर पक्का मकान नहीं है तो निगम के जोन क्र.03 मदरटेरेसा नगर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय या निगम के दूरभाष नं. 0788-2294303 में कार्यालयीन अवधि में संपर्क कर सकते हैं।