Thursday, January 15, 2026

Operation Suraksha के तहत ट्रैफिक पुलिस दुर्ग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लाइसेंस शिविरों को मिला जबरदस्त जनसमर्थन

जन-जागरूकता एवं सुगम सेवाएँ अब गाँव-गाँव तक — ट्रैफिक पुलिस की अपील: “नियम जानें, सुरक्षित चलें”

दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में Operation Suraksha के तहत ट्रैफिक पुलिस दुर्ग द्वारा 24नवंबर से 12दिसंबर तक जिले के विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लर्निंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस, लाइसेंस रिन्युअल एवं वाहन संबंधी दस्तावेजों हेतु विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में गुरुवार को बोरी, पुलगांव एवं जमगाँव में लगाए गए शिविरों में भारी संख्या में नागरिक उपस्थित हुए।
दिनभर में

  • 451 ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए गए।
  • 1000 से अधिक नए आवेदन प्राप्त हुए
  • ग्रामीण क्षेत्रों से ट्रैक्टर चालकों द्वारा भी बड़ी संख्या में आवेदन प्रस्तुत किए गए।
  • नागरिकों ने HSRP नंबर प्लेट हेतु भी सक्रिय रूप से आवेदन किया

शिविरों में हजारों की उमड़ी भीड़ ने यह स्पष्ट किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में
लाइसेंस एवं वाहन दस्तावेज बनवाने के लिए दलालों/बीचौलियों पर निर्भरता कम हो रही है तथा नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता तेजी से बढ़ रही है।

• ट्रैफिक पुलिस दुर्ग द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि
ग्रामीण क्षेत्र के लोग, जिन्हें शहर आकर लाइन में लगने में कठिनाई होती है,
उन्हें घर-नज़दीक सेवाएँ उपलब्ध हो सकें। इसी उद्देश्य से शिविरों को गाँव–गाँव तक विस्तारित किया जा रहा है।

• शिविरों में नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियम, वाहन दस्तावेजों का महत्व, ‘नो-एंट्री’ एवं समय-आधारित प्रतिबंधों तथा सुरक्षित ड्राइविंग व्यवहार के संबंध में भी जागरूक किया गया।
ट्रैफिक पुलिस दुर्ग की अपील
सभी नागरिक अनिवार्य रूप से
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाएँ।
हेलमेट पहनकर दोपहिया चलाएँ,
ओवरस्पीडिंग एवं ओवरलोडिंग से बचें।
वाहन दस्तावेज समय पर नवीनीकृत करें।


नियमों का पालन स्वयं करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें